Site icon Monday Morning News Network

चोरों के आतंक के बीच कोल कर्मी कार्य करने को मजबूर

बाघमारा। रात्रि एबीओसीपी ब्लॉक-ll में चोरों का आतंक देखने को मिला, रात्रि पाली में कार्य करने के लिए मजदूर आये उसके बाद हाजरी बना कर अपने कार्य करने के लिए मोटर साइकिल से ड्रेगलाइन फेस पहूँच कर अपने-अपने कार्य करने लगे उसी दौरान चोरों ने तीन मोटर साइकिल से कल पुर्जे चुरा लिया। दो मोटर साइकिल से पहिया और एक से बैटरी चुरा कर चोर फरार हो गया जब उन सभी की ड्यूटी खत्म होने का समय हुआ तो कोल कर्मी अपनी-अपनी मोटर साइकिल से सामान चोरी हो गया तो उन तीनों का होश उड़ा गया।

सुबह में किसी वाहन गाड़ी से मोटर साइकिल को फेस से ऊपर हाजरी घर के पास लाया गया। इस तरह के घटना से प्रबंधक एबीओसीपी में पूरी तरह से लपरवाह नजर आ रहें हैं और साथ में सीआईएसएफ के जवान को रहते चोरों के द्वारा कोयला, लोहा और डीजल खुलेआम चोरी हो रहा हैं। एबीओसीपी माइन में कार्यरत कोल कर्मी दहशत के माहौल में कार्य करने के लिए मजबूर हैं।

Last updated: नवम्बर 19th, 2021 by Arun Kumar