बासुदेवपुर कोलियरी में लोकल सेल चालू करने की मांग को लेकर लाॅकडाउन में सोमवार को स्थानीय युवकों ने कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग रोक दी।
कोलियरी के पीओ ए के सिंह ने मंगलवार को वार्ता करने के लिए दिया गया आश्वासन के बाद कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग चालू हो गई। इस दौरान करीब दो घंटे तक कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग ठप रही है। बासुदेवपुर कोलियरी परियोजना चालू होने के बाद कोयले का उत्पादन हो रहा है।
परियोजना से लाकर कोलियरी कार्यालय के समीप बने कोल डंप में स्टॉक किया जाता है। यहीं से कोयले को मुनीडिह भेज दिया जाता है। पीओ ने बताया कि कुछ युवकों ने अपनी मांगों को लेकर कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग रोक दी।
इन लोगों की मांग थी कि लोकल सेल चालू किया जाय। लोकल सेल चालू होने पर स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा। मालूम हो कि इस पहले भी यहाँ लोकल सेल चलता था।
Last updated: अप्रैल 20th, 2020 by