Site icon Monday Morning News Network

बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप्प किया

पांडवेश्वर । डीवीसी मोड़ से डालूरबांध होकर केन्द्रा तक जाने वाली सड़क की मरम्मत और कोलियरी इलाकों में पानी की समस्या का समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को स्थानीय महिला पुरुषों युवकों ने टीएमसी नेता सह समिति विभागाध्यक्ष संतोष पासवान के नेतृत्व में कोयला ट्रांसपोर्टिंग ठप्प करके विरोध प्रदर्शन किया।

टीएमसी नेता का कहना था कि डीवीसी मोड़ से केन्द्रा की ओर जाने वाली सड़क का ज्यादा उपयोग ईसीएल के द्वारा किया जाता है लेकिन महीनों से गड्ढे में तब्दील हुई सड़क की मरम्मत कराने के लिये ईसीएल पांडवेश्वर क्षेत्र की तरफ से नहीं हुई ,अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन मिलता रहा लेकिन कार्य नहीं हुआ । कोलियरी इलाकों में पेयजल की समस्या का कोई समाधान नहीं होने से भी इलाके के लोगों में ईसीएल के खिलाफ आक्रोश है। लगभग तीन घण्टा प्रदर्शन के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक नजरुल इस्लाम के साथ वार्ता के बाद ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुआ।

Last updated: अक्टूबर 5th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent