Site icon Monday Morning News Network

तकनीकी निदेशक ने पुनर्वासन स्थल पर तीन परिवारों को घर की चाबी सौंपी

पांडवेश्वर । बेलपहांडी पुनर्वासन स्थल पर तैयार नये आवास में तीन परिवारों ने मंगलवार को प्रवेश किया ,इस अवसर पर ईसीएल के तकनीकी निदेशक जयप्रकास गुप्ता ने मुख्य रूप से उपस्थित होकर तीन परिवार को घर की चाबी और मिठाई का पैकेट भेंट किया और नये घर में प्रवेश करने पर शुभकामना देते हुए कहा कि ईसीएल प्रबंधन की ओर से खनन के लिये अपनी जमीन और घर देने वालों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी रहती है और आज तीन परिवार को उनके नये घर की जिम्मेवारी सौंपने पर खुशी हो रही है।

तकनीकी निदेशक ने कहा कि बाकी बचे और लोग भी अपने न्यू बेलपहांडी गाँव के घर में प्रवेश करे और ईसीएल को कोयला खनन में सहयोग करे ईसीएल उनकी सभी बुनियादी सुविधाओं का ख्याल रखेगी, तकनीकी निदेशक ने लंबित पड़ी सभी नियोजन फाइलों को जल्द से जल्द निपटारा करने की बात भी कही, निदेशक ने गाँव वालों के साथ गाँव का भ्रमण किया और कोई भी आयोजन होने पर अपने को आमंत्रित करने के लिये गाँव वालों से कहा। इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक किशोर कुमार ,एजीएम एके आनन्द ,विधायक की ओर से निताई मंडल और किरीटी मुखर्जी ,के अलावा गणेश कविराज ,चंचल चक्रवर्ती ,बच्चू पाल ,तरित चक्रवर्ती ,विश्वरंजन घोष समेत ग्रामीण उपस्थित थे ।

Last updated: अक्टूबर 5th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent