Site icon Monday Morning News Network

रामकनाली ओपी से बेखौफ कोयले की चोरी

कतरास। रामकनाली ओपी अंतर्गत चल रहे माँ अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी से अवैध कोयले के ढुलाई जोरों पर है, बता दें कि कंपनी के माइंस से रोजाना दर्जनों कोयला चोर कोयले की चोरी कर रहे हैं ।

चोर खुद से मांईस में रास्ता बना कर प्रवेश करते हैं जो खतरो से खेलने के जैसा है, इसे रोकने के लिए ना तो पुलिस और ना ही सीआईएसफ  कोई करवाई कर रही है ,जिससे कंपनी को लाखों रुपए की नुकसान हो रहा है ,

कोयला चोर इतना निडर है कि रामकनाली में हो रहे ओवी डंम्प के समीप गाड़ियों के समाने कोयले चुनने से बाज नहीं आ रहे हैं, अगर किसी प्रकार के हादसा होती है तो इसकी जबाबदेही कौन होगा ?

कम्पनी के कर्मचारी ऐसे कार्य को रोकते हैं तो कोयले चोरों द्वारा उन्हें भी धमका दिया जाता है, डीजल चोरी तो हो ही रही थी लेकिन अब कोयला चोरी बड़े पैमाने पर हो रहा है ।

पूरे कुम्हार पट्टी से रोजाना सैकड़ों साइकिल कोयला निकलता है,जो झिंझि पहाड़ी रास्ते होकर जाता है।

सूत्रों से मिली जानकारी पर उक्त कोयला साइकिल से बंधी बंधाई रकम भी लिया जाता है। वरीय अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद भी कोयले व डीजल चोरों पर अंकुश न लगा पाना पुलिस की लापरवाही व चुनौती साबित होता नजर आ रहा है ।

Last updated: जनवरी 9th, 2019 by Pankaj Kumar