पांडेश्वर ।ईसीएल के विभागीय सुरक्षा विभाग सीआईएसएफ और निजी सुरक्षा कर्मियों के रहते हुए भी डालूरबांध साइडिंग से कोयला चोरी की घटना लगातार जारी है बताया जाता है एवीपीट कोयला डिपो के पास रहने वाले एक कोयला चोर के इशारे पर कोयला चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है जिसमें साइडिंग में कार्य करने वालों सुरक्षा कर्मियों और कर्मचारियों को भी खर्चा दिया जाता है इसलिये कोई इसका विरोध नहीं करता है सीआईएसएफ के जवानों द्वारा गश्ती तो की जाती है लेकिन कोयला चोरी की घटना में कमी के बजाय बढ़ोत्तरी देखी जा रही है ।चोरी की कोयला को साइकिल ठेला और बस के माध्यम से तस्करी के लिये बाहर भेजा जाता है ।
Last updated: जुलाई 1st, 2019 by