Site icon Monday Morning News Network

बोर्रागढ़ ओ पी अनतर्गत कपूरगढा में दिन के उजाले में कोयला चोरी

बोर्रागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कपूरगाढ़ा में दिन के उजाले में ही अवैध कोयला तस्करों का बोलबाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनदिनों बड़े पैमाने पर को,यला चोर अवैध कोयला की निकाशी बोर्रागढ़ के कपूरगाढ़ा में कर रहे है और बोर्रागढ़ ओ पी मुकदर्शक बनी हुई है जबकि अवैध निकाशी वाली जगह से महज कुछ ही दुरी पर यह अवैध माइंस चल रही है पुलिस और प्रशासन का आँख और कान मुंद लेना कुछ और ही इशारा कर रही है इतना ही नहीं कोयला चोरों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे दिन के उजाले में ही कोयला चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है खासकर जे सी बी से कोयले की अवैध कटाई की जा रही है और शासन और प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं

जबकि कई बार बी सी सी एल प्रबंधक इसकी भराई भी करवाई हैं किन्तु ये कोयला चोर इतने दबंग हैँ कि पुलिस विभाग भी चुप्पी साध लेती हैँ, किन्तु पुलिस प्रशासन को भी अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी की यह कोयला देश की सम्पति और धरोहर हैँ और इसको इस तरह से लूटने का हक़ किसी को भी नहीं हैँ इस मामले में सी आई एस एफ विभाग भी अपना जवाब गोलमोल ही दे रहा हैँ जबकि मुख्य रूप से इन कोयला तस्करों को रोकना इसी की जिम्मेदारी होती हैँ किया पुलिस प्रशासन इतना कमजोर हो गया हैँ कि अपने स्तर से उचित कार्रवाई भी ना कर पाए।

इस मामले को लेकर आज सुंदरी देवी नेत्री के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार को कोयला तस्कर राजू सिंह के नाम से अवैध माइंस को लेकर शिकायत किया गया और ग्रामीणों के द्वारा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को लेकर एक बैठक भी की गई इस मामले को लेकर सुंदरी देवी ने कहा कि यह रैयतों की जमीन है और किसी को भी इस तरह से अवैध कोयला निकालने का हक़ किसी को भी नहीं हैँ अब इस मामले में आला अधिकारी किया कार्रवाई करती हैँ यह देखना काफी दिलचस्प होगा

Last updated: मई 12th, 2022 by Arun Kumar