Site icon Monday Morning News Network

पुलिस के सामने हड़ताल का समर्थन नहीं कर पाये श्रमिक नेता, ओवरलोडिंग और खुला डंपर का बनाया बहाना 

कोयला उद्योग में तीन दिवसीय संयुक्त मोर्चा द्वारा आहूत हड़ताल के प्रथम दिन गुरुवार को पांडेश्वर क्षेत्र के खुट्टाडीह ओसीपी में व्यापक दिखा । प्रथम पाली में मशीन चलाने वाले ऑपरेटरों के नहीं आने से कार्य पर असर पड़ा । जनरल शिप्ट में भी मशीन चलाने वाले ऑपरेटरों ने हड़ताल का समर्थन किया ।

मदारबनी कोलियरी में केकेएससी समर्थक श्रमिकों ने कोलियरी को चालू रखा ।  अन्य कोलियरियों में भी श्रमिकों की उपस्थिति 20 से 25 फीसदी रही हड़ताल के प्रथम दिन क्षेत्र में हड़ताल का असर दिखा ।

पुलिस के सामने हड़ताल का समर्थन नहीं कर पाये श्रमिक नेता, ओवरलोडिंग और खुला डंपर का बनाया बहाना

झांझरा प्रोजेक्ट में हड़ताल के प्रथम दिन संयुक्त मोर्चा और केकेएससी के बीच तनाव देखने को मिला । सुबह में हड़ताल समर्थक श्रमिकों ने सब कार्य बन्द कर दिया और हड़ताल को सफल बनाने की अपील शांति ढंग से कर रहे थे । कोल ट्रांसपोर्ट भी बन्द था, सभी डंपर खड़ी थी । तभी लाउदोहा पुलिस ने पहुँचकर कोल ट्रांसपोर्ट रोकने का वजह पूछा तो केंद्रीय मजदूर संगठनों के नेताओं ने कहा कि ओवरलोड कोयला है इसको ढक कर ले जाने की मांग कर रहे है ।

पाँच नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

इसी बीच पुलिस और नेताओं के बीच तू-तू मैं-मैं हुई और पुलिस  5 नेताओं को गिरफ्तार कर थाना लायी , जिसमें एचएमएस के शबे-आलम ,सीटू के रंजीत मुखर्जी ,समेत इंटक और अन्य दल के थे ।

नेताओं को थाना ले जाने की जैसे ही सूचना श्रमिकों को मिली लगभग सैकड़ों श्रमिक झंडा लेकर लाउदोहा थाना का घेराव करके नारेबाजी करने लगे । खबर पाकर पूर्व विधायक गौरांग चटर्जी, बीएमएस नेता नरेंद्र सिंह ,तापस घोष ,असिमवा बनर्जी, एचएमएस नेता प्रफुल्ल चटर्जी , उमेश मिश्रा समेत अन्य नेता भी थाना पर पहुँच कर प्रशासन से थाना लाने के कारणों पूछताछ करने लगे ।

श्रमिकों के भारी विरोध के कारण पुलिस ने नेताओं को छोड़ा

नारेबाजी और प्रदर्शन से तंग आकर थाना प्रशासन ने सभी नेताओं को छोड़ दिया । नेताओं को समर्थकों ने माला पहनाकर स्वागत किया एवं एमआइसी प्रोजेक्ट में लाये और कोल ट्रांसपोर्ट को बन्द करा दिया । अंत में तिरपाल से कोयला को डंपर में ढँक कर ले जाने के बाद कार्य शुरू हुआ ।

झांझरा के थ्री-फोर खदान में हड़ताल का असर व्यापक रहा । एमआइसी प्रोजेक्ट में हड़ताल का मिला जुला असर दिखा।

ईसीएल में हड़ताल पूरी तरह सफल रही, बहादुर श्रमिक साथियों को बधाई – एस के पाण्डेय

सीएमसी – एचएमएस के महामंत्री और एचएमएस के प्रदेश अध्यक्ष एसके पाण्डेय ने कहा कि हड़ताल विरोधियों तथा प्रबंधन के तमाम प्रयासों के बाद भी ईसीएल में हड़ताल पूरी तरह सफल रही । एक आध जगहों को छोड़कर सभी एरिया में हड़ताल का व्यापक असर रहा ।

इमरजेंसी आदि के नाम 25 % के लगभग हाजिरी हुई तथा उत्पादन कुछ जगहों में नाममात्र हुआ । आंदोलनरत  श्रमिकों का मनोबल तोड़ने के लिए यह प्रचार किया जा रहा है कि यहां हड़ताल कमजोर हुई है , उसकी मैं निंदा करता हूं और तमाम बहादुर श्रमिक साथियों को उनके तमाम विरोध और संघर्ष के बावजूद हड़ताल सफल करने के लिए बधाई देता हूँ ।

केएमसी-एचएमएस के नेता राकेश कुमार ने हड़ताल के प्रथम दिन कोल इंडिया के सभी अनुषंगी इकाईयो समेत ईसीएल में अपार सफलता मिलने पर कर्मियों को बधाई भी दिया है ।

Last updated: जुलाई 2nd, 2020 by Pandaweshwar Correspondent