Site icon Monday Morning News Network

कोरोना लॉकडाउन में लुटेरों की चांदी बड़े पैमाने में कोयला तस्करी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा होगी करवाई

एक ओर जहाँ पूरा देश कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा है दूसरी ओर चोर चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।

इस भारी विपदा के समय भी अपराधी राष्ट्रीय संपदा को लूटने में लगे हैं ।बताया जाता है कि बीसीसीएल धनबाद के लोयाबाद थाना क्षेत्र के बाँसजोड़ा में बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी किया जा रहा है ।

तस्कर बाँसजोड़ा में निचितपुर डेको आउटसोर्सिंग कैंप के बगल में भारी मात्रा में कोयला चोरी कर जमा करते है। कोयला तस्कर द्वारा अभी भी कोयला इकट्ठा करवाया जा रहा है । ताकि उसे ट्रक द्वारा बाहर भेजा जा सके। यह गोरखधंधा पुलिस व सीआईएसएफ के सांठगांठ से चलाया जा रहा है ।

इस संबंध में धनबाद डीएसपी लाॅ एण्ड आर्डर मुकेश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है ।जानकारी देने पर अवश्य कार्यवाही की जाएगी । अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा।

Last updated: मार्च 25th, 2020 by Pappu Ahmad