धनबाद/झरिया। बलियापुर प्रखंड के गोलमारा बस्ती में पुनः कोयला तस्कर सक्रिए दिख रहें हैं। बस्ताकोला क्षेत्र के कुइयाँ पैच, दोवारी, बेड़ा आदि आउटसोर्सिंग स्थल से 24 घंटे कोयला चोरी सैकड़ों पुरषों, महिलाओं द्वारा कोयला चोरी खुलेआम जारी है। जहाँ तहाँ लोड डंपर के ऊपर चढकर कोयला उतारने से बाज नहीं आ रहे हैं।
सफेदपोश नेता की चलती इतनी है कि पूर्व थानेदार द्वारा दो कोयला चोर का नाम बताने को कहा गया था । कोयला तस्करों के कारण लाखों रुपए की चुना प्रतिदिन कंपनी को लग रही है। कोयला ढोकर ले जाने वाले लोग पेट की आग बुझाने के लिए इस तरह का कार्य कर रहे हैं, इसके आड में सफेदपोश कोयला तस्कर मालामाल हो रहें हैं।
तिसरा थाना, अलकडीहा ओपी, घनुडीह ओपी क्षेत्र का अलकडीहा ओपी के सुरुंगा बस्ती के आस-पास आउटसोर्सिंग द्वारा कोयला उत्पादन स्थल से कोयला ढोने का कार्य बदस्तूर जारी है। जबकि गोलमारा में एक सप्ताह पूर्व ही छापेमारी में 120 टन कोयला पकड़ाया था जिसमें पहले डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कि है फिर सीओ के नेतृत्व में लेकिन कोई बड़े कोयला माफिया पर मामला दर्ज न होना कई सवाल खड़ा करता है ।