Site icon Monday Morning News Network

बाँसजोड़ा कोलियरी के उत्खनन माइंस में बाइक से कोयले की लूट, पुलिस और सीआईएसएफ के लिए चोरी रोकना हो रहा मुश्किल, प्रबन्धन परेशान

लोयाबाद थाना क्षेत्र में बाँसजोड़ा कोलियरी के उत्खनन माइंस में बाइक से कोयले की लूट हो रही है। शनिवार अहले सुबह पुलिस लूट की खबर पर छापेमारी करने पहुँची। हालांकि वहाँ कोई हाथ नहीं लगा। पुलिस के जाने से पहले सारे लूटेरे बाइक में बैठकर फरार हो चुका। मामला बाँसजोड़ा में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा किये जा रहे उतखन्न माइंस का है।

सौ बाइक से होती है रोजाना कोयले की लूट

रोज अहले सुबह करीब 100 से 150 की संख्या में बाइक लेकर कोयला लूटने वाले लोग पहुँच जा रहे। यह काम एक संगठित गिरोह द्वारा किया जा रहा है।कोयला तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद है कि चालू माइंस में तमाम मजदूरों और अधिकारियों के सामने कोयला लूटना शुरू कर दिया गया।मजदूरों की माने तो करीब एक सप्ताह से माइंस में धावा बोला जा रहा है।कोयला लूटने वालों संख्या लगातार बढ़ रही है।बताया जाता है कि गिरोह कोयला लूट कर मदनाडीह के बाउंड्री कैंपस में जमाकर ट्रकों में भरकर बाहर भेज रहा है।

पुलिस और सीआईएसएफ से सँभलना मुश्किल

बाँसजोड़ा माइंस में जबरन कोयला लूटना,बहुत ही आश्चर्यजनक लग रहा है।चेकपोस्ट पर सीआईएसएफ की ड्यूटी होती है। डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर लोयाबाद थाना है।बावजूद गिरोह से जुड़े लोग द्वारा पूरे हौसले के साथ माइंस में धावा बोला जा रहा है।मजदूरों ने बताया कि माइंस के पास एक खाली टिफ़िन बॉक्स रख दिया जाता है।कोयला लूटने वाले उसमें रकम डालते जाते हैं।

प्रबन्धन परेशान

माइंस में धावा बोलने से कोलियरी प्रबन्धन परेशान है।सुबह में भारी संख्या में बाइक से गिरोह के लोग धावा बोल दे रहा है।करीब दो घण्टे तक माइंस कब्जे में होती है।इस हालत में कम्पनी का काम भी बाधित हो जारहा।

मुख्यालय को लिखित जानकारी दी गई है-पीओ

बाँसजोड़ा पीओ सहदेव मांजी ने कहा कि करीब एक सप्ताह पहले से ही सीआईएसएफ को पेट्रोलिंग के लिए बोला जा रहा है।पुलिस से भी कहा गया।मुख्यालय को भी लिखित जानकारी दी गई है। हालत यह है कि कम्पनी कोयला उखन्न करके रखती है।और बाइक वाले गिरोह आकर कोयला लूट ले जारहा है।

सूचना लीक हो गया:-थाना प्रभारी

सूचना पर छापेमारी की गई।हालांकि कोई पकड़ा नहीं गया।किसी ने पुलिस की छापेमारी की सूचना लीक कर दिया।

(विकास कुमार यादव थाना प्रभारी लोयाबाद)

Last updated: अप्रैल 9th, 2022 by Pappu Ahmad