Site icon Monday Morning News Network

कोयला गुणवत्ता पखवाड़ा मे लिये कोयले की गुणवत्ता बरकरार रखने का संकल्प

निरीक्षण करने जाते अधिकारी

पांडेश्वर । कोयला गुणवत्ता पखवाड़ा के तहत ईसीएल मुख्यालय की टीम ने सोनपुर बाज़ारी और पांडेश्वर क्ष्रेत्र की कोयले की गुणवत्ता की जाँच किया और कोयले की गुणवत्ता को को सिर्फ पखवाड़ा में ही नहीं सदैव चलाने का मंत्र दिया ।मुख्यालय के ईसीएल विक्रय विभाग के मुख्य एडवाइजर वीके सिंह और ईसीएल विक्रय विभाग के एके झा को महाप्रबंधक अरुण कुमार झा ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया ।

इस अवसर पर एडवाजर ने कहा कि यह पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष तो मनाया जाता है लेकिन इसे हमें सालोभर चलाने की जरूरत है और कोयला खरीदने वालों को अच्छी कोयला उपलब्ध कराने की सपथ लेने की जरूरत है तभी ईसीएल की कोयले की देश विदेश में मांग बढ़ेगी और ज्यादा खरीदार मिलने से कम्पनी की दशा भी सुधरेगी ।अधिकारियों ने कोयला साइडिंग जाकर कोयले की गुणवत्ता भी देखी अतिथियों के सम्मान में अधिकारी क्लब में ध्रुपपति नृत्य कला केंद्र में शिक्षा ग्रहण करने वाले ईसीएल कर्मियों के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया ईसीएल कर्मी राजेश राय और उनकी टीम ने कव्वाली पेश कर सबका दिल जीत लिया अधिकारियों ने सोनपुर बाज़ारी के महालक्ष्मी पैच समेत सभी साइडिंगो पांडेश्वर के सभी साइडिंगो का भी निरीक्षण किया और कोयले की गुणवत्ता पर सन्तोष व्यक्त किया ।

इस अवसर पर सोनपुर बाज़ारी के जीएम मनोज कुमार सोनपुर और पांडेश्वर के विक्रय अधिकारी अजित कुमार मिश्रा डीजीएम प्रमोद कुमार कृष्णा प्रसाद अनिल कुमार बीके सिन्हा प्रबंधक पी चटर्जी देवेंद्र कुमार चीतरा क्षेत्र के पीएम मुन्ना सिंह समेत सोनपुर बाज़ारी के अधिकारी उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 6th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent