Site icon Monday Morning News Network

कनकनी में कोयले का उत्पादन 06 माह से है बंद, बीसीसीएल है मौन

लोयाबाद कनकनी कोलियरी में कोयले का उत्पादन करीब छह माह से बन्द है। ऐसे वक्त बन्द जब देश को अधिक कोयले की आवश्यकता है। जबकि कनकनी में दो आउटसोर्सिंग कम्पनी को उखन्न करने का टेंडर मिला हुआ हैं आउटसोर्सिंग कम्पनी हिलटॉप राइज यहाँ चार वर्षों से उत्पादन कर रही थी।लेकिन रेलवे से एनओसी नहीं मिलने की वजह से कम्पनी को बीच में ही काम बन्द करना पड़ा।वहीं दूसरी तरफ यहाँ एक नई पैच की शूरूवात के लिए राम अवतार कम्पनी को काम मिला है। यह काम करीब 956 करोड़ का है। 300 एकड़ जमीन में चलने वाली इस नई परियोजना का शूरूवात अब तक नहीं हो सका। कम्पनी जब जब काम चालू करने का प्रयास किया। रैयत और कनकनी के ग्रामीण काम को रोक दिया। दो बार फायरिंग और बमबाजी हुई। लोयाबाद थाना में कई केस भी दर्ज है। नई कम्पनी को यहाँ आए करीब साढ़े तीन महीने निकल गया।फिर भी मामला जस के तस बना हुआ है।

बीसीसीएल मौन है

तमामा हालातो से बीसीसील वाकिफ है।फिर भी काम चालू नहीं हो पा रहा है। जबकि कनकनी में भारी मात्रा में कोयले का भंडार है। अगर सही तरीके से मैनेजमेंट होती तो यहाँ कोयले का उत्पादन चालू रहता और देश को कोयले की कमी को पूरा करने में कनकनी कोलियरी का अहम योगदान होता। लेकिन बेहतर मोनिटरिंग नहीं होने की वजह से कनकनी में कोयला का उत्पादन बन्द है। यही वजह है कि, कनकनी के तमाम मजदूरों और अधिकारियों का वेतन करीब छह महीने से बैठाकर भरना पड़ा रहा है। जो प्रत्येक महीना लाखों में है।

नई कम्पनी का समय हुआ फेल, रद हो सकती है टेंडर

नई आउटसोर्सिंग कम्पनी राम अवतार का समय सीमा खत्म हो चुकी है। प्रबन्धन की माने तो नई कम्पनी कनकनी में टेंडर मिलने के बाद समय गंवा दिया। टेंडर मिलने के बाद देर आया भी और आने के बाद भी काम चालू करने में नाकाम रहा है। कहा जल्द ही कम्पनी काम चालू नहीं कर सका तो कम्पनी का टेंडर रद हो सकता है।

जमीन की कमी की वजह से काम चालू नहीं हुआ:-परियोजना पदाधिकारी

पुरानी कम्पनी का काम जमीन की कमी की वजह चालू नहीं हो पा रहा है। रेलवे से एनओसी का मामला है। प्रयासरत्त हैं। और नई कम्पनी अबतक काम चालू नहीं कर सका,कम्पनी जिला प्रशासन से मदद मांग रही है। जल्द ही नई कम्पनी का काम चालू नहीं कि सम्भवना है: वीके झा,परियोजना पदाधिकारी कनकनी कोलियरी।

Last updated: नवम्बर 19th, 2021 by Pappu Ahmad