Site icon Monday Morning News Network

बीसीसीएल मुख्यालय से चलेगा कोयला खान भविष्य निधि संगठन, सीएमडी को आयुक्त का प्रभार

धनबाद । कोयला मंत्रालय ने कोयला खान भविष्य निधि संगठन धनबाद के आयुक्त का प्रभार कोल इंडिया की कंपनी बीसीसीएल के सीएमडी समीकरण दत्ता को दिया है। दत्ता बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में बैठते हैं। कोयला भवन से सीएमपीएफओ धनबाद मुख्यालय की दूरी करीब तीन किलोमीटर है। जाहिर है अब कोयला भवन से सीएमपीएफओ का संचालन होगा। कोयला मंत्रालय ने अनिमेष भारती को सीएमपीएफओ के आयुक्त को पदमुक्त कर दिया है। वे मई 2017 से आयुक्त के प्रभार में थे। अब कोयला मंत्रालय के आर्थिक सलाहकार के पद पर बने रहेंगे।
सीएमपीएफओ से होता खनन कंपनियों के मजदूरों की पेंशन का नियंत्रण सीएमपीएफओ कोयला मंत्रालय के अधीन है। इस पर कोल इंडिया की सभी कोयला कंपनियों के साथ ही कुछ दूसरी खनन कंपनियों के मजदूरों की पेंशन भुगतान की जिम्मेदारी है। इसका मुख्यालय धनबाद में है। देशभर में शाखा कार्यालय फैला हुआ है।

कोल इंडिया के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के नाम घोषित, 12 सदस्यों में कोयला मंत्रालय के दो अधिकारी अनिमेष भारती से कोयला मंत्रालय ने प्रभार वापस क्यों लिया? यह साफ नहीं हो पाया है। भारती से पहले डीके पांडा सीएमपीएफओ के आयुक्त थे। सीएमपीएफ कैडर स्कीम सहित कई शिकायत मिलने पर कोयला मंत्रालय ने उन्हें हटा दिया था और उनकी जगह पर अनिमेष भारती कार्यभार सौंपा गया। पांडा को हटाने के लिए राज सरकार तक को हस्तक्षेप करना पड़ा था। एमपीएफ आयुक्त के लिए मौजूदा समय में कई बार सीएमपीएफ आयुक्त के लिए वैकेंसी निकाली गई। लेकिन किसी ने आवेदन नहीं किया। जिसके कारण कोयला मंत्रालय को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा।

Last updated: फ़रवरी 10th, 2022 by Arun Kumar