Site icon Monday Morning News Network

कोल कर्मियों को पेंशन के नामपर खानापूर्ति , कोल माइंस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने आंदोलन का आह्वान किया

कोल कर्मियों को सेवनिवृत होने के बाद सरकार के तरफ से जीने के लिये जो पेंशन दिया जाता है उस पेंशन से उनका परिवार तो दूर अपना खर्चा भी नहीं चलता है । पांडेश्वर कोलियरी और क्षेत्रीय कार्यालय पर अपनी धरना प्रदर्शन के दौरान कोल माइंस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र नाथ घोष ने उक्त बातें कही ।

उन्होंने कहा कि आज सबसे बुरा हाल सेवानिवृत हुए सब कोलकर्मियों का है , जिंदगी भर कम्पनी और सरकार की सेवा करने वाले कोलकर्मियों को कोई सुध लेने वाला नहीं है । अभी भी 500 रुपया से भी कम पेंशन पाने वाले हमारे कोलकर्मी का जो पेंशन शुरू हो गया वह बढ़ाया नहीं जा रहा है और उसका सुध लेने वाला भी कोई नहीं है । यह कब तक हमलोग बर्दाश्त करेंगे अब समय आ गया है कि सरकार को और कोलइंडिया प्रबंधन को सीनियर सिटीजन बनकर हम पेंशनर्स अपनी ताकत का अहसास कराये और अपनी जायज हक के लिये आंदोलनात्मक कार्यवाही करे तभी कुछ होगा नहीं तो यह केंद्र की सरकार और कोलइंडिया प्रबंधन हमलोगों को मिलने वाली पेंशन को भी बन्द करने से नहीं चूकेगी ।

महामंत्री ने अन्य देशों के कोल कर्मी पेंशनरों की अच्छी हालत का चर्चा किया और पेंशनरो को एकजुटता के साथ अपनी लड़ाई लड़ने की बात कही ।

इस अवसर पर सह सचिव गौतम घटक कोषाध्यक्ष एसपी मंडल के अलावा देवाशीष गांगुली एके लाहा निर्मल घोष ओपी सिंह समेत काफी संख्या में सेवनिवृत कर्मी उपस्थित थे।

Last updated: अगस्त 30th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent