Site icon Monday Morning News Network

माइनिंग सुपरवाइजरो की पदोन्नति का मामला : कोल माइनर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कोल इंडिया को पत्र लिखकर याद दिलाया

लोयाबाद सेकंड क्लास पास माइनिंग सुपरवाइजरो की पदोन्नति का मामला कोल माइनर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा उठाया गया है । कोल माइनर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महामंत्री आर के तिवारी ने कोल इंडिया डीटी को एक पत्र लिखकर कहा है कि गैर अधिकारी से अधिकारी संवर्ग(खनन) में जुलाई 2019 में 257 सीट की पदोन्नति के लिए विज्ञप्ति जारी किया गया था परंतु अब तक इसकी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है ।

उन्होंने कहा कि माइनिंग सुपरवाइजर की कैरियर ग्रोथ एवं कोल इंडिया के विभिन्न खदानों की सुरक्षा व उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहें माइनिंग सुपरवाइजर जो सेकंड क्लास पास है उन्हें जल्द से जल्द पदोन्नति दिया जाए।

उन्होंने कोविड 19 महामारी के प्रभाव को देखते हुए सभी पदोन्नत अधिकारियों को उनके वर्तमान सबसिडरी में ही पोस्टिंग करने की मांग की है ।फेडरेशन के अपर महामंत्री अशोक कुमार साव एवं सचिव रेवती रमण दास ने भी पदोन्नति जल्द से जल्द करने पर जोर दिया है ।

Last updated: मई 26th, 2020 by Pappu Ahmad