Site icon Monday Morning News Network

लिंकेज कोयले की मैनुअल लोडिंग व रोजगार की मांग को लेकर कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग ठप

लोयाबाद। बासुदेवपुर कोलियरी कोल डंप में गुरुवार को जमसं के समर्थकों ने लिंकेज कोयले की मैनुअल लोडिंग व रोजगार की मांग को लेकर कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग रोक दी। सुबह नौ बजे संघ नेता विशाल वर्णवाल वरीय नेत्री गीता सिंह के नेतृत्व में संघ समर्थक कोल डंप पहुँचे । अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की।

कोलियरी के पीओ सत्येन्द्र सिंह के साथ आंदोलनकारियों की हुई वार्ता बेनतीजा रहा। विशाल वर्णवाल और गीता सिंह ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक दिवसीय आंदोलन था, लेकिन मांगें नहीं मानी गई इस लिए अनिश्चितकालीन कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग रोक दी गई है। नेताओं ने कहा कि बासुदेवपुर कोलियरी कोल डंप से होने कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग की लोडिंग मैनुअल हो तथा स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाय। जब रोजगार का अवसर आया है तो स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना चाहिए। क्योंकि यहीं के लोग कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग से प्रदूषण के शिकार होते हैं। संघ हमेशा स्थानीय युवाओं को रोजगार से जोड़ने व अधिकार दिलाने के लिए आंदोलन किया है। कोलियरी प्रबंधन इसको हल्के में न लें। प्रबंधन को हर हाल में मांग माननी पडेगी।

आंदोलन में शिव चौहान, अमन सिंह, राकेश सिंह, पोलाई सिंह, मोहित सिंह, रवि सिंह, निखिल अग्रवाल, दुर्गेश राजभर, छोटू यादव, सूरज वर्मा, रितु रवानी, लकी पासवान छोटू भुइयाँ, शाहिल कुमार, सचिन सिंह, श्याम सिंह, टिंकू राजभर राजन, खान रवि, सिंह बसंत, यादव मुकेश चौधरी, विशाल बाउरी, रोहित सिंह, शुशीला देवी, सुमित्रा देवी, जानकी देवी, मुनव देवी, सुनीता देवी, पुनीत देवी आदि शामिल थीं।

Last updated: जनवरी 21st, 2021 by Pappu Ahmad