Site icon Monday Morning News Network

कोयला लदा ट्रक जब्त ,पुलिस द्वारा कोयला को बाँसजोड़ा कोलियरी प्रबन्धन को सौंप दिया गया

लोयाबाद 3 नंबर में कोयला लदा ट्रक जब्त हुआ है। ट्रक पर 30 टन कोयला लोड है। बुधवार सुबह छह बजे लोयाबाद पुलिस और सिंजुआ क्षेत्रीय सीआईएसएफ दोनों एक साथ सूचना के आधार पर पहुँची। पुलिस ने गाड़ी के कागज़ और कोयले की जाँच पड़ताल करने लगे।थोड़ी ही देर में पुलिस को समझ आ गया की कोयले की तस्करी की जा रही थी।चालक और खलासी फरार था। पुलिस द्वारा कोयला को बाँसजोड़ा कोलियरी प्रबन्धन को सौंप दिया गया। कहा जा रहा है कि ट्रक का एक्सेल टूट गया है, इसलिए भेद खुल गया। वरना कोयला लोड यह ट्रक किसी की हाथ नहीं लगती।पुलिस ने पास के झाड़ी से 08 टन और कोयला बरमाद किया है।

एक्सेल टूटने से ट्रक फँसा

रात में ट्रक का एक्सेल टूट कर तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर गया। बताया जा रहा है कि तस्कर और उसकी पूरी टीम ट्रक को निकालने में पूरी रात जद्दोजहद करते रहे।जब ट्रक नहीं निकल सकी तो चालक और खलासी सहित सभी तस्कर के गुर्गे फरार हो गया।पुलिस ने लोयाबाद कोलियरी प्रबन्धक प्रशांत कुमार मंडल के लिखित शिकायत पर,ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ कांड अंकित किया है।

ट्रक मालिक पर हुआ केस:-थाना प्रभारी

ट्रक को जब्त किया गया है ,कोयला कोलियरी में जमा करा दिया गया।ट्रक मालिक और चालक पर केस किया गया है।जाँच के बाद गिरफ्तारी होगी।विकास यादव थाना प्रभारी लोयाबाद।

Last updated: मार्च 16th, 2022 by Pappu Ahmad