Site icon Monday Morning News Network

गुंडो व लठैतों के बल पर कोकप्लांट में कोयला लोडिंग कराया जा रहा है -झारखंड मजदूर मोर्चा जिलाध्यक्ष संतुल नोनिया

लोयाबाद 20 नंबर में कोकप्लांट में हार्ड कोक लोडिग में नियोजन की मांग को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक मंगलवार को संम्पन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलायेंं व पुरुष शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता झारखंड मजदूर मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतुल नोनिया ने की।

संतुल ने कहा कि कार्यस्थल के पास रहने वाले बेरोजगार को नियोजन में प्राथकिता के साथ नियोजन मिलना चाहिए। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि गुंडो व लठैतो, दलालों के बल पर कोकप्लांट में  लोडिंग कराया जा रहा है। यहाँ के बेरोजगारों को नियोजन नहीं मिला तो एरिया 5 के जीएम का घेराव किया जाएगा। साथ ही रणधीर वर्मा चौक पर धरना देने की बात भी कही ।

बैठक में खुर्शीदा परवीण, अर्जुन नोनिया, सूरज दुसाध, अजय यादव, बाली भुईयांं, सुनील रविदास, चन्द्रदीप नोनिया, आरती देवी, पूनम देवी, महेश भुईयांं, बब्लू अंसारी, सूरज कुमार आदि शामिल थे।

Last updated: सितम्बर 8th, 2020 by Pappu Ahmad