Site icon Monday Morning News Network

निजीकरण के विरुद्ध कोल इंडिया श्रमिक संगठनों का साझा हुंकार, तीन दिवसीय महाहड़ताल का ऐलान

सालानपुर कोल् इंडिया श्रमिक संगठनों की साझा तत्वावधान में बुधवार को जॉइंट एक्शन कमीटी के बैनर तले ईसीएल सालानपुर एरिया मुख्यालय(लालगंज) के सभागार में कोल् ब्लॉग नीलामी एवं कॉमर्शियल माइनिंग के विरुद्ध बिगूल फूंका गया, कोयला मंत्रालय एवं केंद्र सरकार की नीति के विरुद्ध आंदोलन को बढ़ाते हुए 2 जुलाई से 4 जुलाई तक तीन दिवसीय महाहड़ताल को सफल बनाने एवं कोल इंडिया की चक्का जाम करने पर सहमति बनी। जिसमें इसीएल समेत कोल इंडिया के सभी श्रमिक भाग लेंगे। मौके पर उपस्थित पूर्व राज्यसभा सांसद सह सीएमएस(एआईंटीयूसी) महामंत्री आरसी सिंह ने कहा केन्द्र की मौजूदा सरकार देश व श्रमिक विरोधी है।

जब से केन्द्र में यह सरकार आई है, बस सरकारी संम्पत्तियों को बेचने का कार्य कर रही है या तो सरकारी क्षेत्रों को धीरे-धीरे पूंजीपतियों के यह गिरवी रख रही हैं। आज कोल इंडिया के 30 प्रतिशत शेयर बिक चुकी है और 20 प्रतिशत के बाद सरकार की स्वामित्व खत्म हो जाएगी। कोल इंडिया का रिजर्व फण्ड से 66 हजार करोड़ रुपया केन्द्र सरकार ने पहले ही हड़प लिया है। अगर ये पैसा कोल इंडिया के पास रहता तो कोल इंडिया नए और अत्याधुनिक उपकरण का उपयोग कर और भी अधिक कोयले का उत्पादन करती। जबकि केन्द्र सरकार इतने बड़े क्षेत्र को बेचने में लगी है।

ईसीएल कर्मचारियों के पीएफ और अन्य फंडों के साथ भी छेड़छाड़ किया जा रहा है, केंद्र सरकार अब पीएफ फंड को भी हड़पने की तैयारी कर चुकी है। केन्द्र सरकार की इस श्रमिक विरोधी नीति का पुरजोर विरोध करने के लिए आगामी 2 जुलाई से 4 जुलाई निरंतर तीन दिनों तक श्रमिक संगठनों और श्रमिकों द्वारा पूरे कोल् इंडिया में सम्पूर्ण हड़ताल रहेगा।

बैठक में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कॉंग्रेस की श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी की कोल् इकाई केकेएससी के कोई भी प्रतिनिधि भाग नहीं लेने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कोल् इंडिया और देश की संम्पत्तियों को बचाने के लिए सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी, जो आये नहीं आये उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। एचएमएस श्रमिक संगठन महामंत्री एस के पांडेय ने कहा कि हम सरकार को झुकने पर मजबूर कर देंगे, जबतक हमारी 5 सूत्री मांग नहीं मानी जायेगी तब तक हड़ताल पर रहगें।

बैठक में आईएनटीयूसी महामंत्री चंडी बनर्जी, सिटू सहसचिव सुजीत भट्टाचार्जी, बीएमएस संगठनिक सचिव धन्नजय पांडेय, अध्यक्ष गोबिंदो मजी, इनमोसस माइनिंग संगठन सलानपुर एरिया सचिव वीरेन तिवारी, सभा अध्यक्ष प्रभात राय, सीएमएस(एआईटीयूसी) संगठन सचिव शैलेन्द्र सिंह, सीएमएस केंद्रीय समिति सदस्य राजेश सिंह, असीम नाग(एरिया एचएमएस सचिव), अजय चक्रवर्ती(बीएमएस एरिया सचिव), तीर्थांकर पात्रों(एरिया सचिव) समेत विभिन्न संगठन के कार्यकर्ता और श्रमिक उपस्थिति थे।

Last updated: जून 25th, 2020 by Guljar Khan