Site icon Monday Morning News Network

कोलइंडिया प्रबंधन की नयी प्रमोशन पॉलिसी के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई ,आरके तिवारी

पांडेश्वर। कोलइंडिया प्रबंधन के प्रमोशन पॉलिसी में बदलाव के विरोध में ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर ऑफिशल एसोसिएशन के साथियों ने जिस तरह से पूरे कोलइंडिया स्तर पर सभी अनुषंगी कंपनियों विरोध प्रदर्शन पर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया।उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है उक्त बातें ऑलइंडिया डिप्लोमा इंजीनियर ऑफिशल एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव आरके तिवारी ने कही।

उन्होंने कहा कि 14 मई से 20 मई तक धरना प्रदर्शन से कोलइंडिया प्रबंधन को अपनी नयी प्रमोशन नीति के बारे में सोचने पर मजबूर होंने के लिये बाध्य होना पड़ेगा ,और यह सब संभव हमारी एकता और एकजुटता के बदौलत ही संभव हुआ है , आप लोगों ने पूरे कोलइंडिया में के विभिन्न हिस्सों में काला बिल्ला लगाकर प्रबंधन को आइना दिखाया है इसके लिए मैं टीम के तरफ से हृदय कि गहराई से धन्यवाद देता हूँ। हमारे एक-एक सदस्यों ने बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

हमें पूरा विश्वास है अगर हम ऐसे ही एकजुटता बनाए रखें तो हमें प्रताड़ित करने की प्रबंधन की मंशा कभी पूरी नहीं होने देंगें।राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि सभी माइनिंग सरदार ,ओवरमैन ,इंजीनियर समेत पदाधिकारियों ने जिस तरह अपनी एकता का परिचय दिया है ,उससे आने समय में अपनी हक की लड़ाई और तगड़ा होगी ।

Last updated: मई 24th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent