Site icon Monday Morning News Network

वार्षिक लक्ष्य प्राप्ति के लिए एकजुटता और अधिक परिश्रम की जरूरत – सीएमडी

समारोह में उपस्थित सीएमडी व अन्य अधिकारीगण

कोल इंडिया के 44 वां स्थापना दिवस के अवसर पर कुनुस्तोरिया एरिया स्थित प्रगति स्टेडियम में सोमवार की संध्या ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड ने समारोह का आयोजन किया. ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएमडी के साथ डायरेक्टर टेक्निकल एसके झा, डायरेक्टर टेक्निकल परियोजना एवं प्रकल्प जय प्रकाश गुप्ता, वित्त निदेशक संजीव सोनी, कार्मिक प्रबंधक विनय रंजन के अलावा जेसीसी सदस्य इंटक के चंडी बनर्जी, एचएमएस के एसके पांडे, एटक के प्रभात राय, बीएमएस के एनके सिंह, केकेएससी के हरे राम सिंह तथा यूटीयूसी के माधव बनर्जी उपस्थित थे.

मौके पर सीएमडी सहित उपस्थित लोगों ने ईसीएल के कारपोरेट गीत गाये. स्वागत भाषण तथा कार्यक्रम की रूपरेखा कुनुस्तोरिया एरिया के महाप्रबंधक एके धर ने किया. ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा ने स्थापना दिवस के अवसर पर ईसीएल के सभी सदस्य और साथियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड का स्थापना दिवस पालन करने से हमारे हृदय और आत्म गौरव का संचार होता है. इस तिथि को एक ऐसे महत्त्वपूर्ण पड़ाव के रूप में देखते हैं, जहाँ से हमारी संस्था को ना केवल नई पहचान, बल्कि एक नई दिशा भी मिली है.

उन्होंने कहा यही वह दिवस है जब हमारी संस्था को राष्ट्रीय पहचान मिली थी. उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्त वर्ष 2017-18 की तुलना में कोयला उत्पादन में 22% का 21% से भी अधिक सकारात्मक वृद्धि हुई है. यह उपलब्धि कंपनी के लिए शुभ संकेत है, लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा कि अपने वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति हेतु यह गति कम है. उन्होंने कहा कि 2018-19 के शेष बचे दिनों में 51 मिलियन टन का लक्ष्य सुरक्षा, संरक्षा एवं गुणवत्ता के साथ पूरी करनी है. इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है.

कंपनी में बहुत संभावना है लेकिन भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना आवश्यक है – एसके पाण्डेय

मौके पर जेसीसी के सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए.   जेबीसीसीआई सदस्य सह हिन्द मजदूर सभा पश्चिम बंगाल के सचिव सह कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एसके पाण्डेय ने कहा कि कोल इंडिया में विकास की अपार संभावनाएं हैं लेकिन इसके हर स्तर पर व्यापक भ्रष्टाचार है। उन्होने कहा कि ईसीएल की वर्तमान निदेशक मंडली अब तक की सबसे युवा मंडली है और इनसे पूरे ईसीएल को काफी उम्मीदें हैं । उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार पर तुरंत अंकुश लगाया जाना आवश्यक है और यह तभी संभव हो पाएगा जब पूरी कार्य प्रणाली में  पारदर्शिता बरती जाएगी । उन्होने नयी निदेशक मंडली को हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि कंपनी यदि पूरी पारदर्शिता और ऊर्जा से काम करे तो अगले स्थापना दिवस समारोह तक इसका पूरा स्वरूप बदल जाएगा । साथ ही उन्होंने कंपनी के लक्ष्य प्राप्ति में हिन्द मजदूर सभा की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

समारोह के दौरान रंगारंग-सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. इस दौरान विभिन्न कोलियरियों के 122 श्रमिकों को उनके कार्यकुशलता के लिए पुरस्कृत किया गया साथ ही 43 कार्पोरेट पुरस्कार भी प्रदान किए गए.

Last updated: नवम्बर 6th, 2018 by Raniganj correspondent