Site icon Monday Morning News Network

कोलइंडिया चेयरमैन ने झांझरा में रखा कोल हैंडलिंग प्लांट की आधारशिला

पांडेश्वर । कोलइंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने रविवार को झांझरा में कुचडी मोड़ के पास कोल हेंडलिंग प्लांट की आधारशिला रखी । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन झांझरा और ईसीएल के लिये महत्त्वपूर्ण है देश की भूमिगत खदानों में अग्रणीय भूमिका निभाने वाली झांझरा परियोजना को सीएचपी प्लांट का सौगात मिला है और बहुत कम समय में निविदा को निपटारा करके आज इसको असली मूर्त दिया जा रहा है और हमारे ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा के देख-रेख वर्ष 2022 के इसी महीने दिसंबर में उद्घाटन भी होगा ,चेयरमैन ने कागजी कार्यवाही करने में पारदर्शिता बरतने समेत निविदा वाले कार्यों को सही समय पर निपटारा करने की बात कही और बिना डर के निविदा कार्यों को निपटारा करने में भुलबस होने वाली गलती को सुधारने में मेरा साथ मिलेगा लेकिन अगर कोई जानबूझकर गलती करता है तो उसे कोई नहीं बचा पायेगा ।इस अवसर पर ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने चेयरमैन को पगड़ी और फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है पूरा कोलइंडिया की टीम ईसीएल की टीम एक साथ एक मंच पर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने जा रही है ।

उन्होंने तय समय सीमा के अंदर अपने कोलइंडिया के मुखिया के विश्वास पर खरा उतरकर पूरा करने की बात कही ,इस अवसर पर कोलइंडिया के तकनीकी निदेशक विनय दयाल ,वित्त निदेशक संजीव सोनी ,कार्मिक निदेशक आरपी श्रीवास्तव, निदेशक मार्केटिंग एसएन तिवारी ,ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।कार्यक्रम के दौरान ईसीएल के तकनीकी निदेशक जेपी गुप्ता ,वी बीरा रेड्डी ,कार्मिक निदेशक विनय रंजन ,वित्त निदेशक जे सी दे झांझरा के जीएम एके शर्मा समेत सभी क्षेत्रों के जीएम कार्मिक प्रबंधक सभी मजदूर संगठन के नेता भी उपस्थित थे ।इससे पहले चेयरमैन को आने के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

कोलइंडिया चेयरमैन ने झांझरा के साइडिंग में पार्क का भी उद्घाटन किया और ईसीएल के सभी क्षेत्रों को ईसीएल में मनाये गये कोयला गुणवत्ता पखवाड़ा में अव्वल आने वालों को पुरस्कार भी दिया ,जिसमें कोयला गुणवत्ता में अच्छा कार्य करने वाले क्षेत्रों को चेयरमैन कोलइंडिया प्रमोद अग्रवाल पुरस्कार दिया ।

Last updated: दिसम्बर 28th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent