Site icon Monday Morning News Network

कोयलाञ्चल क्षेत्र में सीबीआई के भय दहशत में कोयला कारोबारी अधिकारी गण

रानीगंज । रानीगंज कोयलाञ्चल शिल्पाँचल क्षेत्र में सीबीआई का भूत सवार है इस धंधे में जुड़े कोयला के अवैध धंधा कारी हो अथवा इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के अधिकारी कर्मी सभी प्रेस ऑफिस में हैं कि ना जाने कब सीबीआई के अधिकारीगण आकर छापामारी कर दे । बीती रात जामुड़िया क्षेत्र में सीबीआई के एक टीम ने यहाँ घंटों छापामारी की ।

रानीगंज के बांसवाड़ा क्षेत्र में आने की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया । हालांकि कुछ पल के लिए सीबीआई अधिकारी बांसवाड़ा क्षेत्र में कोलकाता जाने के क्रम में ही रुके थे लेकिन सुबह से ही सीबीआई को लेकर कस्तूरिया एरिया इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड के कार्यालय में भी कर्मी गन दहशत में देखे गए। खबर पाते ही अधिकांश अधिकारी कर्मी कार्यालय छोड़कर निकल गए महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर सन्नाटा ही सन्नाटा था केवल महाप्रबंधक एस कुंडू अपने कार्यालय में कामकाज देख रहे थे लेकिन वह भी दहशत में थे क्योंकि घंटों उनसे भी पूछताछ सीबीआई ने की थी ।

दूसरी ओर कोयले के अवैध कारोबार में इस अंचल के स्पोंज एंड आयरन स्टील फैक्ट्री के मालिक भी बेहद परसों पेस में है उन्हें इस बात की भाई है कि पिछले कई वर्षों से हां भाई कारोबारी के कोयले पर ही कामकाज करते थे सूत्रों का कहना है कि प्रत्येक फैक्ट्री में 2000 से 2500 तक की कोयले की खपत है जो इस अवैध कोयले की लेन-देन से की जाती थी ।

सूत्रों सेअवैध कोयला कारोबारी एवं ईसीएल से व्यापक रूप से चोरी किए गए कोयले के मामले में सीबीआई द्वारा बीते दिन की गई छापामारी के तहत बीते रात को सीबीआई की एक टीम सिंडिकेट के सूत्र की तलाशी में जामुड़िया क्षेत्र के अवैध कोयले खान का निरीक्षण करते हुए कई जगहों पर छापामारी करते हुए रानीगंज के बाँसड़ा मोड़ स्थित शर्मा कोयला डिपो एवं वहाँ मौजूद कांटा के पास पहुँचकर बीते दिन इलाके में किये गए । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड में पकड़े गए अवैध कोयला ट्रक सहित गिरफ्तार किए गए दो चालकों से पूछताछ के दौरान जामुड़िया रानीगंज अंचल में कोयला लोडिंग पॉइंट एवं अवैध कोयला खनन के क्षेत्र में सीबीआई अधिकारी पहुँचे ।

हालांकि इस मामले में अधिकारीगण ने कुछ भी कहने से इनकार किया. ज्ञात हो कि बीते दिन सीबीआई ने अवैध कोयला कारोबारी के किंग अनूप मांझी उर्फ लाला के कारोबार को लेकर 45 से अधिक स्थानों पर छापामारी की थी, तत्पश्चात ईसीएल के काजोड़ा, कुनुस्तोरिया , पांडेश्वर एरिया एरिया में भी कोयला चोरी के मामले में छापामारी की गई थी। छापामारी के दौरान कुनुस्तोरिया एरिया के सुरक्षा अधिकारी धनंजय राय का हार्ट अटैक होने से मृत्यु हो गई थी।

बताया जा रहा है कि तब से सीबीआई की टीम लगातार अवैध कोयला कारोबार के पूरे मामले को खंगालने को लेकर सधन जाँच में जुट गई है। इससे इस धंधे से जुड़े लोगों में आतंक का माहौल बनी हुई है।

Last updated: दिसम्बर 5th, 2020 by Raniganj correspondent