दुर्गापुर -रविवार की सुबह को ए-जॉन टाउनशिप स्थित कनिष्का कवड्डी क्लब के मैदान में अंडर-14 दुर्गापुर सब-डिविजनल कवड्डी एसोसिएशन की ओर से बालक-बालिका इंटर कोचिंग कैंप का समापन के दौरान डीआईसीवी स्कूल तथा झंडाबाद कवड्डी के साथ मैच खेला गया. जिसमें डीआईसीवी ने विजय हासिल की. महिला वर्ग में कूलडिया एवं सुकुमार बनर्जी के साथ मैच खेला गया.
जहाँ कुलडिया ने विजय हासिल की. दुर्गापुर सब-डिविजनल कवड्डी एसोसिएशन के सचिव पार्थो बनर्जी ने बताया कि यह कैंप 3 महीना से झंडाबाद डीपीएल के लेबर हाट तथा कुलडिया के मैदान में चल रहा था. जिसका आज समापन हुआ. मौके पर पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस के कार्यकारी सभापति उत्तम मुखर्जी, समाजसेवी सुदेश राय, दुर्गापुर नगर निगम के चेयरमैन मृगेंद्र नाथ पाल, संस्था के सदस्य संदीप गोस्वामी, आशीष सेन, सूरज कुमार मंडल, राहुल रविदास आदि मौजूद थे. अतिथियों ने विजय दलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.