Site icon Monday Morning News Network

सीओ सुब्रा रानी ने छापेमारी कर दो दुकानों को बंद कराया, लगाई कड़ी फटकार

लोयाबाद में लाॅकडाउन नियमों के विरूद्ध खुले दुकानों में सोमवार को पुटकी सीओ सुब्रा रानी ने छापेमारी कर दो दुकानों को बंद कराया। सीओ ने उक्त दूकानदारों को कड़ी फटकार लगाई और उनके नाम नोट कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने की चेतावनी दी। बताया जाता है कि दोपहर करीब एक बजे पुटकी सीओ सुब्रा रानी अचानक लोयाबाद मोड़ पहुँची और वहाँ खुले एक रूई दुकान में छापेमारी की। सीओ और उनकी गाड़ी को देखकर दुकानदार घबरा गया और तुरंत अपनी दुकान बंद करने लगा। सीओ ने फोन कर लोयाबाद पुलिस गश्ती दल को बुलाया परंतु तब तक दुकानदार अपनी दुकान बंद करके वहाँ से फरार हो गया।उसके बाद सीओ पास के ही पम्मी ज्वैलर्स के दुकान के पास पहुँच गई। दुकान में ताला नहीं लगा था, सीओ समझ गई की दुकानदार ने उन्हें देखकर दुकान बंद की है। उन्होंने दुकानदार को फटकारा और उसका नाम और मोबाइल नंबर नोट कर लिया। फिर सीओ ब्यूटी टेलर दुकान में पहुँची और दुकान में ताला नहीं रहने पर दुकानदार को जमकर फटकार लगाई। सीओ की इस कार्यवाही से लोयाबाद में कोरोना गाइडलाइंस के विरूद्ध दुकान खोलने वालों में हड़कंप मच गया।

सीओ की गाड़ी देखते ही दुकानदारों में मचा हडकम्प

सीओ की गाड़ी देखते ही बहुत से दुकान जो गाइडलाइंस के विरूद्ध खुले थे, उन्होंने फौरन अपनी दुकान बंद कर दी। बताया जाता है कि लोयाबाद में लाॅकडाउन नियमों की धज्जियाँ उड़ाकर कई दुकानदार चुपके से अपनी दुकान खोल रहे है।उक्त दूकानदारों द्वारा अपने दुकान में ग्राहकों को घुसाकर अपनी दुकान बाहर से बंद कर दी जाती है, ताकि ऐसा लगे की दुकान बंद है और वे अंदर ही अंदर सामान की ब्रिकी करते है। मामले में पुटकी सीओ सुब्रा रानी ने कहा कि लोयाबाद में लाॅकडाउन नियमों के खिलाफ दुकान खुले होने की शिकायतें मिल रही थी।इसे लेकर लोयाबाद में दो दुकानों को बंद कराया गया जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। जो लाॅकडाउन के नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Last updated: मई 17th, 2021 by Pappu Ahmad