लोयाबाद के मिठाई दुकान में सोमवार को पुटकी सीओ का छापेमारी हुई। सीओ सुब्रा रानी खुद मौजूद थी। करीब साढ़े तीन बजे सीओ अपने लौलशकर के साथ लोयाबाद पहुँची और सीधे न्यू दीपिका स्वीट्स में पहुँच गई। उन्होंने फ़ूड लाइसेंस की मांग की।
मिठाई की गुणवत्ता, और साफ सफाई की जाँच की,फिर दीपिका स्वीट्स में जाँच करने पहुँची वहाँ भी तकरीबन चीजों की जाँच की गई। जाँच के बाद सीओ ने कहा कि दीवारी में मिठाइयों में बड़ी मिलावट होती है और कोविड के मद्देनजर साफ सफाई और सोशल डिस्टेंस, मास्क का प्रयोग का जाँच चल रहा है। सीओ ने दोनों दुकान में तकरीबन चीजे सही पाया। दोनों दुकान मालिकों पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं कि गई।
Last updated: नवम्बर 1st, 2021 by