Site icon Monday Morning News Network

जतिन गुप्ता बने लाइब्रेरी को-ऑर्डिनेशन कमिटी के अध्यक्ष

पश्चिम बर्द्धमान लाइब्रेरी को-ऑर्डिनेशन कमिटी ने कुल्टी कॉलेज के लोकप्रिय छात्र नेता जतिंन गुप्ता को अध्यक्ष नियुक्त किया है. उक्त विषय को लेकर मंगलवार को आसनसोल के उषा ग्राम हिन्दी भवन में पश्चिम बर्द्धमान लाइब्रेरी को-ऑर्डिनेशन कमिटी के महासचिव गौरव गुप्ता ने इसकी घोषणा की.

उन्होंने बताया कि छात्रों के हित बेहतर कार्य करने को लेकर जतिंन गुप्ता को अध्यक्ष, अभिषेख चक्रवर्ती को कार्यकारी अध्यक्ष एवं शेख एनामुल को महासचिव का दायित्व सौंपा गया है, ताकि कुल्टी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ ही पुस्तक व अन्य सुविधा और व्यावस्था की जा सके.

मालूम हो कि कुल्टी के जुझारू एवं छात्र-छात्राओं के चाहिते छात्र नेता जतिंन गुप्ता को एक षड्यंत्र के तहत तृणमूल पार्टी से निलंबित करने देने के बावजूद भी पार्टी समेत छात्र-छात्राओं की हर समसया का समाधान के लिए जतिन हमेशा तत्पर रहे है और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पद चिन्हों पर आज भी कार्य कर रहे है. जतिंन गुप्ता को अध्यक्ष बनाये जाने से कुल्टी कॉलेज के छात्र-छात्राओं में हर्ष देखि गई.

Last updated: नवम्बर 27th, 2018 by News Desk