Site icon Monday Morning News Network

केंद्रीय बैंक पूंजीपतियों को लोन देकर हो रहे दिवालिया, छोटे-छोटे बैंक ही लोगों का एकमात्र सहारा -मलय घटक

रानीसायर स्थित बीडीओ कार्यालय के समीप नवनिर्मित दी बर्द्धमान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का उद्घाटन राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप रॉय ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने एक एटीएम का भी उद्घाटन किया। अवसर पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, पश्चिम बर्द्धमान जिला सभाधिपति सुभद्रा बाउरी,

आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी,अड्डा चेयरमैन तापस बनर्जी, वीडिओ शेखर साई, पंचायत समिति के उप-सभापति देवराज मिश्रा, पार्षद कंचन तिवारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। मौके पर मंत्री अरूप रॉय ने कहा कि पूर्व तथा पश्चिम बर्द्धमान में 39वां जबकि पश्चिम बर्द्धमान में 17 दी बर्द्धमान सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा चालू की गई है।

इस बैंक के माध्यम से इस अंचल के लोगों को विशेषकर गरीब तबके के लोगों को स्वनिर्भर होने में मदद मिलेगी। यहाँ से लोग ऋण प्राप्त कर पाएंगे एवं इस बैंक से अंचल के कृषक भी विशेष रूप से लाभान्वित होंगे।

मंत्री मलय घटक ने कहा केंद्र सरकार के अधीन चलने वाली अधिकांश बैंक पूंजीपतियों को लोन देकर दिवालिया हो रही है, ऐसी स्थिति में इस तरह के छोटे-छोटे बैंक ही लोगों का एकमात्र सहारा है। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को-ऑपरेटिव बैंकों को बढ़ावा दे रही है एवं इन को-ऑपरेटिव बैंकों से लोग अपनी वित्तय जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।

Last updated: फ़रवरी 8th, 2019 by Raniganj correspondent