Site icon Monday Morning News Network

सीएमपीडीआई का वार्षिक सांस्कृतिक सम्मेलन- 2018 आसनसोल में आयोजित हुआ

दीप प्रज्वलित करते कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण - कोल इंडिया जेबीसीसीआई सदस्य एसके पाण्डेय सीएमपीडीआई आरआई-1 के क्षेत्रीय निदेशक मानवेंद्र कुमार , श्रीमति दीपिका अरुण, सांस्कृतिक कमिटी के चेयरमैन एके पाल, एचओडी(जिओलोजी)-अरुनावा मुखर्जी, एचओडी(फ़ाइनेंस) टीके मित्रा

कोल इंडिया की प्रमुख कंपनी सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इन्स्टीच्यूट(सीएमपीडीआई) का वार्षिक सांस्कृतिक सम्मेलन आसनसोल के भारती भवन हाल में आयोजित किया गया जिसमें । पूरी कंपनी के सभी क्षेत्रीय शाखाओं से कर्मचारियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम सीएमपीडीआई – आसनसोल द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें मुख्यालय, बिलासपुर, सिंगरौली, भूबनेश्वर सहित कुल 6 शाखाओं के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया एवं सांस्कृतिक नृत्य,संगीत पेश किए। सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें सभी क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत उद्घाटन संगीत एवं नृत्य से की गयी । भूतपूर्व जीएम(जिओलोजी) डॉ एसपी सनयाल एवं उनके साथियों ने स्वागत संगीत गया। सीएमपीडीआई कर्मचारियों के बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक उद्घाटन नृत्य पेश किए गए। उसके बाद आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। उपस्थित अतिथियों में कोल इंडिया जेबीसीसीआई सदस्य एसके पाण्डेय सीएमपीडीआई आरआई-1 के क्षेत्रीय निदेशक मानवेंद्र कुमार , श्रीमति दीपिका अरुण, सांस्कृतिक कमिटी के चेयरमैन एके पाल, एचओडी(जिओलोजी)-अरुनावा मुखर्जी, एचओडी(फ़ाइनेंस) टीके मित्रा सहित काफी संख्या में अतिथिगण उपस्थित थे। सीएमपीडीआई आरआई-1 के क्षेत्रीय निदेशक मानवेंद्र कुमार ने औपचारिक घोषणा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत कारवाई। मंच संचालन जयदीप मित्रा ने किया ।

कार्यक्रम के कुछ वीडियो




Last updated: अक्टूबर 29th, 2018 by Central Desk - Monday Morning News Network