Site icon Monday Morning News Network

सीएमईआरआई के वैज्ञानिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वैज्ञानिक रुद्र चटर्जी को कोर्ट ले जाती पुलिस

दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के सीएमईआरआई के वैज्ञानिक को दुर्गापुर पुलिस ने रविवार के रात को गिरफ्तार किया। उसे सोमवार की सुबह को अदालत में में भेजा गया जहाँ सुनवाई के दौरान जमानत याचिका को खारिज कर 7दिन का पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक पिछले चार महिना पहले सीएमआरआई की ओर से दुर्गापुर थाने में ऑफिशियल कागजात चोरी जाने का शिकायत दर्ज करवाया गया था जिसकी जाँच दुर्गापुर पुलिस की ओर से की जा रही थी । इसी जाँच के दरमियान पुलिस ने वैज्ञानिक रूद्र चटर्जी को दमदम से गिरफ्तार किया और दुर्गापुर लाकर कोर्ट में हाजिर किया जहाँ उनकी जमानत नामंजूर हो गयी और  उन पर मुकदमा दर्ज हुआ ।

रूद्र चटर्जी ने ने बताया कि पुलिस ने उन्हें एक मामले में गवाह के रूप में थाना में बुलाया था लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया । उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है । पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है ।

रूद्र ने आरोप लगाया कि सीएमआरआई में कुछ महीने पहले से धांधली चल रही थी जिसके खिलाफ उन्होंने आवाज उठाया था । उन्होंने नियुक्ति, सामान की खरीदारी, लकड़ी काटकर बिक्री कर देना समेत कई मामले में धांधली का आरोप लगाया।

डायरेक्टर हरीश हिरानी ने कहा कि रुद्र के गिरफ्तार होने की कोई सूचना नहीं है। उनके खिलाफ कोई शिकायत हमलोगों को नहीं दिया है। उनका तबादला लुधियाना हुआ है। हमारे संस्थान का ऑफिसियल सीक्रेट कागजात लीक हो रहा था। उसकी शिकायत थाना में किया गया था। तबादला के खिलाफ उन्होंने हाइकोर्ट में मामला किया था। कोर्ट ने भी नए जगह जाने की बात कही है ।

Last updated: फ़रवरी 18th, 2019 by Durgapur Correspondent