Site icon Monday Morning News Network

कोरोना और लॉकडाउन में भी सीएमडी का दौरा जारी

कोयले की गुणवत्ता प्रेषण और कंज्यूमर को प्रोत्साहित करने को लेकर ईसीएल मुख्यालय में 13 मई को सेल्स विभाग के वरीय अधिकारियों और सभी क्षेत्रों के सेल्स अफसर के साथ मैराथन बैठक के बाद ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने कोरोना और लॉक डाउन का परवाह किये बगैर शुक्रवार को झांझरा का कोयला साइडिंग का निरीक्षण किया और कोयले की गुणवत्ता की जाँच किया ।

साउथ सामला कोलियरी के पास स्थित झांझरा और बंकोला क्षेत्र की कोयला साइडिंग का निरीक्षण के क्रम में सीएमडी ने कोयला साइडिंग को एक मॉर्डन साइडिंग बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही।

उन्होंने झांझरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एके शर्मा को उच्च गुणवत्ता वाला कोयला को कंज्यूमर को खरीदने के लिये प्रतोसाहित करने की बात कहने के साथ उन्होंने कहा कि कोई भी कोयला के खरीदार आते है तो उनको अपनी कोयला की गुणवत्ता के साथ उसकी उपयोगिता के बारे में बताने के साथ मिशन देशी को प्राथमिकता देने के लिये प्रतोसाहित किया जाय ताकि अपनी कम्पनी के कोयला को ज्यादा से ज्यादा खरीदार मिले बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी मोहपात्रो को भी सीएमडी ने कोयले की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के साथ कंज्यूमर को कोयला खरीदने के लिये प्रतोसाहित करने की बात कही ।

Last updated: मई 15th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent