Site icon Monday Morning News Network

सीएमडी ने काजोड़ा क्षेत्र के जामबाद ओसीपी का किया दौरा ,लगाई अधिकारियों को फटकार

पांडवेस्वर। ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने सोमवार को काजोड़ा क्षेत्र के जामबाद ओसीपी का दौरा किया और कोयला उत्पादन कार्यों का जायजा लेने के साथ ओसीपी की सड़क खराब देखकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

सीएमडी ने क्षेत्र के महाप्रबंधक जीसी राय डीजीएम रामअवतार राम को फटकार लगाते हुए कहा कि जामबाद ओसीपी की संचालन ऐसे होता है वाहनों को चलने के लिये सही सड़क नहीं है , आपलोगों की लापरवाही के चलते खदान की स्थिति खराब हो रही है। उन्होंने कहा कि जब सड़क अच्छी हो जायेगी में स्वयं आकर निरीक्षण करुंगा ,सीएमडी ने कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिये जोर लगाने की बात भी कही।

Last updated: अगस्त 23rd, 2021 by Pandaweshwar Correspondent