Site icon Monday Morning News Network

सीएमडी पी एम प्रसाद सोमवार को बांसजोडा कोलियरी उत्खनन परियोजना पहुँचे

सीएमडी पी एम प्रसाद सोमवार को बांसजोडा कोलियरी उत्खनन परियोजना पहुँचे। परियोजना का निरीक्षण किये। कोयले का उत्पादन व ब्लास्टिंग से संबंधित जानकारी स्थानीय अधिकारियों से ली।

उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से ब्लास्टिंग के दौरान सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि ब्लास्टिंग के वक्त मोबाईल बंद रखने का कड़ा निर्देश दिए। निरिक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यूं तो उनका यह रुटीन दौरा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सिजूआ क्षेत्र निर्धारित कोयले का उत्पादन लक्ष्य पूरा कर रहा है लेकिन कंपनी का जो लक्ष्य है वह पूरा नहीं हो पा रहा है।

24 लाख टन लक्ष्य से पीछे है। सीबी एरिया में कई पेच खत्म हो चुका है। कंपनी के लक्ष्य को जहाँ जहाँ परियोजना संचालित है उसी से 500 टन कोयले का उत्पादन कर लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। बासुदेवपूर कोलियरी में एक पेच शुरू होने जा रहा है। इसका अवार्ड हो चुका है लेकिन यह मात्र 18 माह का है।

मौके पर ए के सिंह जीएम सेफ्टी जीएम सिजूआ आशुतोष द्विवेदी एडिशनल जीएम के आर सत्यार्थी प्रबंधक काजल सरकार सी बी प्रसाद एस के मित्रा सिरिस कुमार चांद खान रामराज भर आदि मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 16th, 2019 by Pappu Ahmad