Site icon Monday Morning News Network

कुछ करने की ललक पैदा करनी होगी, तभी ईसीएल उन्नति करेगा -सीएमडी

निरिक्षण करते सीएमडी, ईसीएल

पांडेश्वर -ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) प्रेमसागर मिश्रा ने कार्यभार संभालने के प्रथम बार पांडेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत खुट्टाडीह ओसीपी, मधाईपुर पैच और डालूरबांध पैच का दौरा किया. खुट्टाडीह ओसीपी जाकर कोयला उत्पादन कार्यों को देखने के साथ ही नक्शा का अवलोकन किया. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ईसीएल का भविष्य उज्ववल है और करने की बहुत संभावनाएं है.

कम्पनी बहुत आगे तक जायेगी. बसर्ते हमलोगों को अपने मन से निगेटिव सोच को निकालकर कुछ करने की ललक पैदा करनी होगी. तभी हम ईसीएल जैसी कम्पनी को बहुत आगे तक ले जाने में सार्थक होंगे. ईसीएल फिर अपनी लय पकड़ लेगी, तो इसे कोई नहीं रोक सकता है. खुट्टाडीह ओसीपी के विस्तार में आ रही गाँव की समस्या का समाधान के बारे में सीएमडी ने कहा कि जब समस्या आती है तो उसका समाधान भी लाती है और खुट्टाडीह ओसीपी चलती रहेगी.

गाँव वालों से वार्ता करके उनकी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. सीएमडी ने नक्शा देखने के बाद एजीएम एके सेनगुप्ता, डीजीएम प्रमोद कुमार और प्रबंधक प्रसुन्न कुमार झा को कोयला उत्पादन बढ़ाने के कार्य में तेजी लाने के साथ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उसके बाद मधाईपुर पैच और डालूरबांध पैच का दौरा के क्रम में कोयला उत्पादन बढ़ाने के कार्य में तेजी लाने के लिये अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.

Last updated: अक्टूबर 16th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent