Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल सीएमडी ने ई लर्निंग पोर्टल का किया उद्घाटन कहा समय के साथ जो अपडेट रहेंगे वही आगे बढ़ पाएंगे

शिक्षक दिवस पर शनिवार 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर सांकतोड़िया स्थित ईसीएल मुख्यालय के बोर्ड रूम में ,ई-लर्निंग पोर्टल ‘ईसीएल गुरुकुल’ का उद्घाटन ईसीएल के सी एम डी प्रेमसागर मिश्रा ने किया और कहा कि जो पढ़ेगा-वो बढ़ेगा, जो सीखेगा- वो टिकेगा । उन्होंने स्थिति के अनुसार सभी को अप-टू-डेट रहने की आवश्यकता बताई ।

ई लर्निंग पोर्टल के सम्बन्ध में सी एम डी मिश्रा ने कहा कि ईसीएल द्वारा लॉन्च किया गया यह पोर्टल ईसीएल के सभी कर्मचारियों के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म है, जिससे कर्मी गण सीखने, लागू करने और अपने स्वयं के स्थान, समय और सुविधा के अनुसार आगे बढ़ने में उपयोग कर सकेंगे, ताकि अपने कर्म क्षेत्र में कोई भी पीछे ना रह सके ।

ईसीएल के निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने शिक्षक दिवस को ज्ञान , शिक्षक,शिष्य संबंधों को सेलेब्रेट करने का दिन बताते हुए कहा कि इस ईसीएल गुरुकुल के जरिये ओवर मैन, खनन संबंधी जानकारियों , सामाग्रियों तथा विदेशी कोयला खनन उन्नत तकनीकों के बारे में हम अपने को अपडेट कर कार्य क्षेत्र में उसका उपयोग कर सकेंगे।

उन्होंने ई सी एल गुरुकुल खोलकर लिंक के जरिये ईसीएल गुरुकुल एप्प को खोलकर परिवर्तन का हिस्सा बनने और आज की यथा स्थिति को चुनौती देने का आह्वान भी किया।

कार्मिक निदेशक विनय रंजन ने कहा कि ईसीएल कर्मियों की सुविधा के लिए एंड्रॉइड मोबाइल पर इस एप्पलीकेशन को जल्द ही लांच किए जाएगा, पोर्टल लांच के समय जी एम सिस्टम प्रभात रंजन भट्टाचार्य, कार्मिक विभाग के गौतम बनर्जी,के अलावा कार्मिक विभाग और गुरुकुल टीम की हिना खान ,मीना रेड्डी,सुदेश कुमार,अजय हेला, रोहित कुमार,रवि कुमार,कृति गुप्ता,मिसटू बनर्जी,सप्तऋषि गोस्वामी समेत विभागीय कर्मी और अधिकारी उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 6th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent