पांडेश्वर। ईसीएल मुख्यालय साकतोड़िया में महात्मा गाँधी की 150वी जयंती के अवसर पर शुक्रवार 2 अक्टुबर को ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रेमसागर मिश्रा ने महात्मा गाँधी उद्यान और राष्ट्रपिता की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर सीएमडी समेत सभी निदेशकों ने स्वच्छ भारत का संकल्प भी लिया ,इस अवसर पर सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने महात्मा गाँधी की विश्व में शांति के प्रसार के बारे में बहुत आसावादी रहने का जिक्र किया और गाँधी जी की सत्य और अहिंसा के बारे में विस्तार से बताया, मिशन जागरण के तहत सीएमडी समेत कार्मिक निदेशक, विनय रंजन, तकनीकी निदेशक (परियोजना, योजना) जयप्रकाश गुप्ता, तकनीकी निदेशक(संचालन)बी, वीरा रेड्डी ने पौधारोपण करने स्वक्छ भारत 2020 का उद्घाटन भी किया।
कार्यक्रम के दौरान ईसीएल मुख्यालय में तैनात सभी विभागीय अध्यक्ष के साथ संघ के प्रतिनिधि कर्मचारी उपस्थित थे।