Site icon Monday Morning News Network

सोदपुर एरिया-राधानगर हटिया में सम्मानित हुये हिन्द मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष एसके पाण्डेय

हिन्द मजदूर सभा प0 बंगाल प्रदेश अध्यक्ष  सह कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एसके पाण्डेय को सम्मानित करते हुये श्रमिक प्रतिनिधि राजाराम मण्डल

ईसीएल के सोदपुर एरिया-राधानगर हटिया में हिन्द मजदूर सभा प0 बंगाल प्रदेश अध्यक्ष  सह कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एसके पाण्डेय के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में सोदपुर एरिया के श्रमिक उपस्थित हुये ।

नियामतपुर मोड़ से करीब 200 मोटरसाइकिल सवार हिन्द मजदूर सभा के कार्यकर्ता महामंत्री एसके पाण्डेय की अगुआई करते हुये उन्हें सभा स्थल राधानगर हटिया तक ले गए जहां उन्होने भारी संख्या में उपस्थित समर्थकों को संबोधित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुये सैनिकों की याद में दो मिनट मौन रखकर हुई ।

महामंत्री को सुनने के लिए उमड़ी भीड़

सम्मान मंच पर उपस्थित थे  केंद्रीय संगठन सचिव विशुनदेव नोनिया, केन्द्रीय वेल्फेयर बोर्ड के सदस्य नागेश्वर मोदी, वार्ड काउंसिलर सरोज कर्मकार, वार्ड काउंसिलर  बादल पैतुंडी ।

स्थानीय प्रतिनिधि अमित प्रसाद के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम श्रमिक प्रतिनिधि राजराम मण्डल ने एसके पाण्डेय को एक गुलदस्ता भेंट की एवं शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया उसके बाद अन्य मंचासीन अतिथियों को भी सम्मानित किया गया ।

हिन्द मजदूर सभा को और मजबूत करें ताकि श्रमिकों का कोई काम अधूरा न रह पाये : एसके पाण्डेय

सभा को संबोधित करते हुये महामंत्री एसके पाण्डेय

स्वागत समारोह से अभिभूत महामंत्री एसके पाण्डेय ने सभी श्रमिकों से आग्रह किया कि वे सोदपुर एरिया में हिन्द मजदूर सभा को और मजबूत करें ताकि इस एरिया के किसी भी श्रमिक का कोई काम अधूरा न रह पाये और प्रबंधन कोई भी मनमानी न कर पाये ।  उन्होने कहा कि सोदपुर एरिया में हिन्द मजदूर सभा वर्षों से सक्रिय है और श्रमिकों के हित में लगातार संघर्ष कर रही है , इसे और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि श्रमिकों के एकता के बल पर ही हिन्द मजदूर सभा दसवें वेतन बोर्ड के कई  श्रमिक विरोधी सिफारिशों को लागू करने से रोक पाया है। यदि श्रमिक एकता बनी रही तो प्रबंधन को सभी श्रमिक विरोधी सिफ़ारिशें वापस लेनी पड़ेगी।  उन्होने डिसेन्ट हाउसिंग में व्याप्त भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुये कहा कि कोल इंडिया के राष्ट्रीयकरण के इतने वर्षों बाद भी श्रमिकों को रहने के लिए अच्छे आवास , साफ पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पायी है। सीएसआर के नाम हर वर्ष करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं लेकिन श्रमिक और कोलियरी के लोग पानी के लिए तरसते हैं यह बहुत शर्मनाक है। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय संगठन सचिव विशुनदेव नोनिया, केन्द्रीय वेल्फेयर बोर्ड के सदस्य नागेश्वर मोदी, जयंत मित्रा , वार्ड काउंसिलर सरोज कर्मकार, बादल पैतुंडी, अमित प्रसाद, मुहम्मद मुख्तार, अनंत कवि, देवनाथ यादव, कन्हैया मण्डल, शंकर नोनिया , राजू बनर्जी, राजाराम मण्डल सहित काफी संख्या में एरिया के श्रमिक एवं श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 20th, 2019 by Pankaj Chandravancee