Site icon Monday Morning News Network

नवनियुक्त अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एवं निदेशक कार्मिक का कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस ने किया स्वागत

ईसीएल , सांकटोडिया मुख्यालय में नवनियुक्त अध्यक्ष सह  प्रबंध निदेशक (प्रेम सागर मिश्रा) को गुलदस्ता भेंट करते कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (हिन्द मजदूर सभा) के महामंत्री एसके पाण्डेय एवं सभी एरिया के प्रमुख

ईसीएल , सांकटोडिया मुख्यालय में नवनियुक्त अध्यक्ष सह  प्रबंध निदेशक (प्रेम सागर मिश्रा) एवं निदेशक कार्मिक  (विनय रंजन ) के साथ कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस(हिन्द मजदूर सभा) के सभी एरिया प्रमुखों ने महामंत्री एसके पाण्डेय के नेतृत्व में औपचारिक मुलाक़ात की एवं गुलदस्ता भेंट किया।  महामंत्री एसके पाण्डेय के साथ  शबे आलम, विशुनदेव नोनिया , बीर बहादुर सिंह,  जयंत मित्रा, सफल सिन्हा, उमेश मिश्रा,नागेश्वर मोदी, रमणिका मण्डल , ए के पांडे, अहमद अंसारी, शिवनाथ घोष , लालटू सिंह सहित सभी एरिया प्रमुख ने सीएमडी एवं डाइरेक्टर पर्सनल को गुलदस्ता भेंट किया एवं शुभकामनायें दी।

ईसीएल , सांकटोडिया मुख्यालय में नवनियुक्त अध्यक्ष सह  प्रबंध निदेशक (प्रेम सागर मिश्रा) के साथ बैठक करते कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (हिन्द मजदूर सभा) के महामंत्री एसके पाण्डेय एवं सभी एरिया के प्रमुख

अध्यक्ष सह  प्रबंध निदेशक प्रेम सागर मिश्रा ने सभी का गुलदस्ता स्वीकार करते हुये मुलाक़ात पर खुशी जाहिर की एवं मजदूरों तथा कंपनी के और भी बेहतरी के लिए काम करने का आश्वासन दिया साथ ही लंबित  समस्याओं के निराकरण करने के लिए हर संभव कोशिश करने का भी आश्वासन दिया।

ईसीएल , सांकतोड़िया मुख्यालय में नवनियुक्त निदेशक कार्मिक (विनय रंजन) से मुलाक़ात के बाद कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (हिन्द मजदूर सभा) के महामंत्री एसके पाण्डेय एवं सभी एरिया के प्रमुख

इस औपचारिक मुलाक़ात के बाद एरिया प्रमुखों ने अपना संतोष व्यक्त किया। महामंत्री एसके पाण्डेय ने कहा कि अध्यक्ष सह  प्रबंध निदेशक और निदेशक कार्मिक ईसीएल में नए आए हैं और इनसे श्रमिकों को काफी उम्मीदें  है। उन्होने आशा व्यक्त किया कि नए अध्यक्ष सह  प्रबंध निदेशक के नेतृत्व में श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेगी एवं सभी लंबित मामलों का निपटारा होगा तथा यह कंपनी अपनी विकास की नयी ऊंचाइयों को छूएगी ।  श्री पाण्डेय ने अपनी तरफ से उनको कंपनी की बेहतरी के लिए पूरे सहयोग का वादा किया।

Last updated: सितम्बर 8th, 2018 by Pankaj Chandravancee