Site icon Monday Morning News Network

दो कोलियरियों को छोड़ कर सभी कोलियरियों को बंद कर देगा ईसीएल : एसके पांडे

मंच से वक्तव्य देते कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एसके पांडे

मंच से वक्तव्य देते कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एसके पांडे

ईसीएल के कुनुस्तोरिया एरिया क्लब में कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (हिन्द मजदूर सभा) की सांगठनिक बैठक आयोजित की गयी जिसमें पूरे ईसीएल से भारी संख्या में श्रमिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया । पूरे ईसीएल के श्रमिक प्रतिनिधियों से खचा-खच भरे हाल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए एवं आगामी दिनों में संगठन के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी । कार्यक्रम में कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एसके पांडे , अध्यक्ष मुनजीर हुसैन, सयुंक्त महा सचिव प्रफुल्ल चटर्जी , सांगठनिक सचिव सबे आलम, उपाध्यक्ष सफल सिन्हा , व्यवस्थापक सचिव विशुनदेव नोनिया, बीरबहादुर सिंह, चक्रधर सिंह चंचल, उदीप सिंह, सोहराब अली, नागेश्वर मोदी, रमणीक मंडल, राजेश राय, श्यामल बागदी, कौशिक घोष सहित सभी एरिया के सचिव एवं भारी संख्या में श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित थे।

हिन्द   खदान मजदूर फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी

मंच से कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के महामंत्री एसके पांडे उन्होने घोषणा किया कि आगामी 7,8 अप्रैल को  हिन्द खदान मजदूर फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है। 7 अप्रैल को बहुला में विशाल जनसभा का आयोजन होगा एवं 8 अप्रैल को लच्छीपुर काजोरा में डेलीगेट सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मलेन में  हिन्द मजदूर सभा के महा सचिव हरभजन सिंह सिद्धू समेत पूरे देश से हिन्द मजदूर सभा से सम्बंधित कोयला खानों से जुड़े सभी श्रमिक संगठन के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।  हिन्द मजदूर सभा ने राष्ट्रीय अधिवेशन की ज़िम्मेदारी कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस को सौंपी है । उन्होने सभी श्रमिक प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि इस ज़िम्मेदारी को सफलता पूर्वक निर्वाह करने में सभी मजबूती से आगे आयें।

जो पेड़ सूखने के कगार पर था आज हरा भरा हो गया है

पिछले दिनों को याद करते हुये एसके पांडे ने कहा कि महामंत्री जयंत पोद्दार की मृत्यु के बाद यह संगठन बहुत कमजोर हो गया था। लेकिन जयंत पोद्दार के आदर्शों पर चलने वाले मजदूरों ने उनका साथ नहीं छोड़ा और यह संगठन एक बार फिर से हरा भरा हो गया है।

श्रमिकों के लिए एक ग्रीवान्स कमिटी गठित होगी

उन्होने कहा कि पूरे ईसीएल में मजदूरों के हित के लिए एवं उनकी समस्याओं के तुरंत निपटारे के लिए एक ग्रीवान्स कमिटी गठित कि जाएगी जो मजदूरों पर प्रबंधन द्वारा किए जा रहे नाजायज दबाव एवं उनकी समस्याओं का निपटारा करेगी।

दो कोलियरियों को छोड़ कर सभी कोलियरियों को बंद कर देगा ईसीएल

सभा में उपस्थित श्रमिक प्रतिनिधि

ईसीएल में मजदूरों पर आने वाले खतरे के प्रति आगाह करते हुये एसके पांडे ने कहा कि पूरे ईसीएल में दो कोलियरियों को छोड़ कर सभी घाटे में चल रही है। सोनपुर बाजारी और झांझरा यही दो कोलियरी हैं जो लाभ में चल रहे हैं बाकी सभी कोलियरियों में पाँच हजार रुपया प्रति टन से लेकर अट्ठाइश हजार रुपया प्रति टन तक का घाटा हो रहा है । उन्होने कहा कि कोलियरी प्रबंधन चरण बद्ध तरीके से इन घाटे में चल रही कोलियारियों को बंद करने की योजना बना रही है। इन कोलियरियों के बंद हो जाने से पूरे ईसीएल क्षेत्र की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी। ईसीएल कर्मचारी से लेकर ठेका मजदूर और इलाके में अपना छोटा-मोटा रोजगार चलाने वाले सभी बेरोजगार हो जाएँगे। आने वाले समय में ईसीएल कर्मचारियों के समक्ष एक गंभीर परिस्थिति सामने आने वाली है। उन्होने कहा कि हमारा यह कर्तव्य है कि हम यह ध्यान दें कोई भी कोलियरी प्रबंधन की बदइंतजामी के कारण बंद न हो। जहां भी कोलियरी में बदइंतजामी है वहाँ पर प्रबंधन पर दबाव डालना होगा कि प्रबंधन उसे सुधारे। उन्होंने कहा कि यदि मजदूरों  ने एकता नहीं दिखायी तो उन्हें यह दिन देखने के लिए तैयार रहना होगा।

भ्रष्टाचार चरम पर

श्री एसके पांडे ने कहा कि एक तरफ कोलियरियाँ घाटे में चल रही है तो दूसरी तरफ प्रबंधन भ्रष्टाचार में डूबा है। अधिकारीगण खदानों में नहीं जाते हैं । खदान के अंदर की गड़बड़ियों को नहीं देखते हैं । पूरे तीस दिन की ड्यूटी भी नहीं करते हैं ।

आश्रितों की नौकरी किसी भी परिस्थिति में नहीं छोड़ेंगे

उन्होने कहा कि दसवें वेतन समझौता में आश्रितों को नौकरी नहीं देने के प्रावधान किया गया है। किसी कोलियरी मजदूर की मृत्यु अथवा विकलांगता की स्थिति में उनके आश्रितों को मिलने वाली नौकरी मजदूरों को लंबे संघर्ष के बाद प्राप्त हुयी है और इसी हम किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे। इसके लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। सभी एरिया कमिटियों को 28 फरवरी तक इसे जमा कर देने के लिए कहा गया है। इस हस्ताक्षर अभियान को देश के प्रधान मंत्री को सौंपा जाएगा।

ठेका मजदूरों की भी सुध लेनी होगी

एसके पांडे ने कहा कि आज के समय में पूरी कोलियरी ठेका मजदूरों से ही चल रही है उनकी समस्याओं को समझना और उसका निपटारा करना भी हमारा दायित्व हैं। बेरोजगारी झेल रहे 2868 निजी सुरक्षागार्डों के लिए भी आंदोलन कि रूप रेखा तैयार करने की जरूरत पर उन्होने बल दिया साथ ही आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडवेश्वर विधायक जितेंद्र तिवारी का भी आभार प्रकट किया जिन्होने इस समस्या से निपटने के लिए संयुक्त रूप से आंदोलन करने की बात कही है।

ममता बनर्जी ही असली मजदूर हितैषी

उन्होने कहा कि पूरे भारत में केवल पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही एक ऐसी नेत्री है जो सही मायने में मजदूर हितैषी है । मजदूरों के प्रति उनके रूझान को देखते हुये ही कोलियरी मजदूर कांग्रेस ने हर मोड़ पर ममता बनर्जी का साथ देने का फैसला किया है।

Last updated: फ़रवरी 16th, 2018 by News Desk Monday Morning