Site icon Monday Morning News Network

कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस(एचएमएस) की बैठक में संगठन को मजबूत करने एवं नए सदस्य जोड़ने पर हुई चर्चा

महामंत्री एसके पाण्डेय के साथ अन्य श्रमिक प्रतिनिधि

जामुडिया: ईसीएल कुनुस्तोडिया एरिया के कुनुस्तोडिया टैगोर मेमोरियल हॉल में बुधवार को एसएमएस से सम्बद्ध कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस(सीएमसी) की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान ईसीएल कुनुस्तोडिया एरिया के तहत पड़ने वाले विभिन्न कोलियरी के अध्यक्ष एवं सचिव सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे।

इस विषय में जानकारी देते हुए एसएमएस के महासचिव शिव कान्त पाण्डेय ने कहा कि बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा किया गया।इसके अलावा प्रत्येक कोलियरी में सदस्यता अभियान चलाते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोलियरी श्रमिकों को सीएमसी(एसएमएस)से जोड़ने को लेकर विशेष रूप से जोर दिया गया।

ईसीएल कुनुस्तोडिया एरिया सचिव उदीप सिंह ने कहा कि श्रमिक हित को ध्यान में रखते हुए ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करने पर विचार विमर्श किया गया उन्होंने कहा कि ईसीएल प्रबंधन द्वारा जिस प्रकार से श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है उसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा, श्रमिकों को उनका वाजिब हक नहीं मिल रहा है। सुरक्षा के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है। श्रमिकों को उनका हक दिलाने के लिए आगामी दिन ईसीएल प्रबंधन के खिलाफ वृहद आंदोलन किया जाएगा।

बैठक के दौरान सीएमसी(एसएमएस)के बीडी नोनीया, सोहराब अली खान,ब्र ज नारायण राय, अलीमुद्दिन अंसारी, कृष्णा सिंह, मो:इजरायल, रितेश प्रसाद, बिन्दाद्दिन लोहार, मोनाशा साधु आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 3rd, 2019 by News Desk Monday Morning