Site icon Monday Morning News Network

कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस का सिलसिलेवार धरना-प्रदर्शन, मनमानी के खिलाफ प्रबंधन को चेताया

7 सितंबर को काजोड़ा एरिया में धरना -प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों के विशाल समूह को संबोधित करते कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (हिन्द मजदूर सभा) के महा मंत्री एसके पाण्डेय

कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (हिन्द मजदूर सभा ) बीते 31 अगस्त से कई मांगों को लेकर सिलसिलेवार धरना  प्रदर्शन का रही है जिसमें उसे  मजदूरों का भारी समर्थन भी मिलता दिख रहा है। क्रमवार तरीके से विभिन्न कोलियारियों के मुख्यालयों पर कोलोयरी मजदूर कॉंग्रेस(सीएमसी) के धरने – प्रदर्शन में मजदूरों की काफी भीड़ जुट रही है ।  सीएमसी के महामंत्री एसके पाण्डेय ने बताया कि यूनियन कि बाउंड्री तोड़कर मजदूर इन धरना-प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं एवं भारी संख्या में लोग दूसरे यूनियन को छोड़कर इस यूनियन  में शामिल हो रहे हैं।

7 अगस्त को काजोड़ा में किया गया धरना

7 सितंबर को काजोड़ा एरिया में धरना -प्रदर्शन के दौरान वक्तव्य देते हुये सफल सिन्हा

7 अगस्त को काजोड़ा एरिया मुख्यालय में कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस के बैनर तले  श्रमिकों के भारी समूह ने  धरना प्रदर्शन किया । इसमें सबे, आलम, विशुनदेव नोनिया, सफल सिन्हा, चक्रधर सिंह चंचल, बीर बहादुर सिंह सहित कई श्रमिक प्रतिनिधियों ने शिरकत की एवं प्रबंधन की मनमानियों के खिलाफ अपनी बात रखी।  महामंत्री एसके पाण्डेय ने प्रबंधन की मनमानी पर जमकर हमला किया एवं मजदूरों से कहा कि आपने सभी यूनियनों की कार्य प्रणाली को देख लिया है। अब भी वक्त है समय अगर रहते नहीं चेते तो आने वाले दिनों में सरकार के सह से  प्रबंधन आपकी सुविधाओं में और भी कटौती करेगा , और यह महारत्न कंपनी धीरे-धीरे  निजीकरण के राह पर चली जाएगी।  उन्होने सभी मजदूरों से एचएमएस के झंडे तले एकजुट होकर आंदोलन तेज करने की मांग की ।

डिशेंट हाउसिंग स्कीम में करोड़ों का घोटाला

प्रबंधन में व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुये उन्होने कहा कि श्रमिकों के क्वार्टरों की मरम्मत के लिए 200 करोड़ से भी अधिक रुपया आवंटित हुआ है। क्वार्टरों का अच्छे से मरम्मत का प्रावधान है। रसोई घर में टाइल्स एवं खिड़कीयों में मच्छरों से बचने के लिए जाली लगाने की व्यवस्था है। लेकिन प्रबंधन द्वारा तय मानक के आधार पर 10 परसेंट क्वार्टरों में भी अभी तक किसी भी कोलियरी में  काम नहीं हुआ है। इसके लिए प्रबंधनऔर ठेकेदार दोनों दोषी हैं । उन्होने कहा कि वर्तमान मे ईसीएल में सारे निदेशकगण  नए हैं और हमलोगों को बहुत उम्मीद है कि इस तरह के घपलों मे शामिल लोगो के खिलाफ  उचित कार्यवाही होगी। उन्होने कोलियारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कोयले की  चोरी के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया और  या कि तो जान बूझकर चोरी रोकना नहीं चाहते हैं या फिर पूरी तरह से अक्षम हैं

सरकार सभी कोलियरियों को बंद करना चाहती है

महामंत्री एसके पाण्डेय ने कहा कि प्रबंधन ने 16 कोलियरियों को बंद करने का निर्देश दिया है। सरकार की मंशा सभी कोलियरियों को बंद करने की है। वह धीरे-धीरे विभिन्न  बहानों से बिना किसी वैज्ञानिक आधार के कोलियरियों को बंद कर रही है।

 

31 अगस्त को पाण्डेश्वर में धरना-प्रदर्शन

महामंत्री एसके पांडेय ने संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिकों की लंबित जायज मांगो को लेकर आज यह प्रदर्शन किया जा रहा है, कुछ मज़दूर संगठन अपने को बड़ा संगठन का दावा करते हुए श्रमिकों का शोषण प्रबंधन के साथ मिलकर करते है और ईसीएल को फिर बीमार उद्योग के श्रेणी में ले जाने का प्रयास कर रहे है, लेकिन एचएमएस अब चुप नहीं बैठेगा और अपने श्रमिकों के बल पर सबको बेनकाब करेगा।

सभा के दौरान बीएमएस नेता काजी कलाम ने अपने समर्थकों के साथ एचएमएस का दामन थामा. सभा को शबे आलम, प्रफुल्ल चटर्जी, उमेश मिश्रा ने भी संबोधित किया और कहा कि पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक की छवि साफ है, लेकिन उन्हें  अपने कोलियरी के अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर नजर रखने की जरूरत है औरउनके किए हुये  भ्रष्टाचार पर उचित कार्यवाही की मांग की है।  एचएमएस नेताओं ने क्षेत्र के सभी कोलियरियों के लगभग 25 मांगो का ज्ञापन जीएम को सौंपा और वार्ता के लिये समय मांगा. सभा के दौरान अनिल सिंह, श्रीराम सिंह, अनिरुध्द सिंह, झगरू सिंह, रमेश सिंह,मोoसिराज, रामदरश राजभर, हैदर मण्डल समेत सभी कोलियरी के नेता और श्रमिक उपस्थित थे.

5 अगस्त को सोदपुर एरिया  में धरना-प्रदर्शन

5 सितंबर को सोदपुर एरिया में धरना -प्रदर्शन के दौरान श्रमिकों के विशाल समूह को संबोधित करते कोलियरी मजदूर कॉंग्रेस (हिन्द मजदूर सभा) के महा मंत्री एसके पाण्डेय

 

बीते 5 अगस्त को सोदपुर एरिया  में धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें काफी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया। उपाध्यक्ष नागेश्वर मोदी, प्रशांत दे , एरिया जेसीसी सदस्य जयंत कुमार मित्रा और मो0 मुख्तार  ,  नरसामुदा से  श्यामल माजी, बोलाई नंदी , धेमोमेन कोलियरी से रामहार हरिजन, अंबिका यादव, मंगा गायन, रामसिस चौधरी ,  बैजडीह कोलियरी से  सेख सब्बन, कल्याण कर्मकर,उज्ज्वल अचर्जी  , पुनीत एवं गोन्स गोप,  मिठानी कोलियरी से सागर कर्मकर,  चिन्मोय खवाश,  सुप्रिया मुखर्जी स्वप्न माजी, सजल चटराज सहित काफी संख्या में श्रमिक एवं श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

 

प्रमुख मांगे

महामंत्री एसके पाण्डेय ने कहा कि प्रबंधन ने यदि श्रमिकों के इन मांगों पर अविलंब कार्यवाई नहीं की तो आने वाले दिनों में और भी बड़े आंदोलन किए जाएँगे ।

वीडियो देखें

Last updated: सितम्बर 7th, 2018 by Pankaj Chandravancee