Site icon Monday Morning News Network

देवनगरी देवघर में होंगे चार धाम के दर्शन : मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन

श्रावणी मेला, 2018 के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा शनिवार को मदरसा मैदान में स्थित शिवलोक परिसर में दीप प्रज्जवलित कर चारों धाम एवं बारह ज्योर्तिलिंग का उद्घाटन किया गया।

देवनगरी देवघर में होंगे चार धाम के दर्शन

इस मौके पर उन्होंने कहा कि सावन माह का हिन्दू संस्कृति से गहरा संबंध रहा है एवं देवनगरी हिन्दुओं का एक पवित्र स्थल है। उन्होंने आगे कहा कि जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला के दौरान देवनगरी में चारों धाम एवं बारह ज्योर्तिलिंग के प्रतिकृति के निर्माण के रूप में बहुत हीं अच्छी पहल की गई है। इससे यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को एक हीं जगह पर भारत के चारों धाम एवं बारह ज्योर्तिलिंग के प्रतिकृति का दर्शन करना संभव हो पायेगा।

तत्पश्चात उनके द्वारा कहा गया कि शिवलोक परिसर में चार धाम एवं बारह ज्योर्तिलिंग की जो प्रतिकृति बनायी गई है उसे जल्द हीं यहाँ मूर्त रूप दिया जायेगा, ताकि यह सुविधा यहाँ वर्ष भर रहे एवं यहाँ आने वाले लोग सालांे भर उसका दर्शन कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि जो श्रद्धालु पैसे के अभाव में चारों धाम एवं बारह ज्योर्तिलिंग का दर्शन करने नही जा पाते हैं, वो यहाँ शिवलोक परिसर में चारों धाम एवं बारह ज्योर्तिलिंग के प्रतिकृति का दर्शन कर सकेंगे। इससे उन्हें सुखद अनुभूति होगी। साथ हीं यहाँ पर्यटन को बढ़ावा भी मिलेगा। यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि से राज्य के अर्थव्यवस्था को तो बल मिलेगा हीं साथ हीं रोजगार के नये अवसर भी सृजन होंगे।

गाँव की समृद्धि से ही देश समृद्ध होगा

उन्होंने आगे कहा कि सरकार का प्रयास है कि 2022 तक एक-एक गांव समृद्ध हो जाय, क्योंकि जब तक किसी भी राज्य का गांव व वहां रहने वाले लोग समृद्ध नहीं होंगे तब तक वह राज्य समृद्ध नहीं हो सकता है।

इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शिवलोक परिसर में विभिन्न ग्राम उद्योग, कुटीर उद्योग एवं स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के द्वारा लगाये गये हस्त निर्मित सामग्रियों के स्टाॅल का अवलोकन कर उनसे बातचीत की गयी। उन्होंने आगे कहा कि शिवलोक परिसर में जिस प्रकार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपने उद्यमशीलता का परिचय दिया है, उससे लगता है कि राज्य सरकार द्वारा उनके स्वावलंबन हेतु किये गए प्रयास सार्थक हो रहें हैं। अपने कार्य के प्रति जिम्मेवार ऐसी महिलाओं को राज्य सरकार और हुनरमंद बनाएगी। झारखण्ड में ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने में इन महिलाओं का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि यहां कि उद्यमशील महिलाएँ अगरबत्ती बना रही है। ऐसे में सरकार चाहती है कि अन्य राज्यों से निर्मित अगरबत्ती से अधिक यहां के महिलाओं द्वारा निर्मित अगरबत्ती का हीं प्रयोग यहाँ किया जाय, ताकि उन्हें प्रोत्साहन देते हुए उनके आय में वृद्धि लायी जा सके।

ग्रामोद्योग के माध्यम से ग्रामीणों को दिया जाएगा रोजगार

उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि ग्राम उद्योग के माध्यम से लोगो की आय मे वृद्धि की जाय, ताकि संकल्प से सिद्धि प्राप्त किया जा सके। तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास द्वारा देवघर एयरपोर्ट विस्तारीकरण कार्य में विस्थापित कैलाश दास, धनेश्वर मांझी, प्रिया देवी, चांदनी देवी, कृष्णा मांझी, पुष्पा देवी, चैतू मांझी को सांकेतिक तौर पर जमीन का पट्टा सौंपा गया।

मिस झारखण्ड का खिताब पाने वाली अनुष्का आनंद को 1 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मंत्री श्री अमर कुमार बाउरी, मंत्री श्रीमती लुईस मरांडी, मंत्री श्री राज पलिवार, माननीय गोड्डा सांसद श्री निशिकांत दूबे, देवघर विधायक श्री नारायण दास, विधायक श्री बादल पत्रलेख, विधायक श्री राधाकृष्ण किशोर, पर्यटन सचिव श्री मनीष रंजन सहित विभिन्न आलाधिकारी व श्रद्धालु आदि उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 29th, 2018 by Ravi kumar Verma