Site icon Monday Morning News Network

कांकसा में मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने की ये घोषणाएँ

कांकसा (दुर्गापुर) में एक सभा के दौरान आदिवासी बच्चे को प्यार करतीं मुख्य मंत्री ममता बनर्जी

कांकसा (दुर्गापुर) में एक सभा के दौरान आदिवासी बच्चे को प्यार करतीं मुख्य मंत्री ममता बनर्जी

दुर्गापुर (11 दिसंबर): पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के बनकटी में स्थित रघुनाथपुर फुटबॉल मैदान मैं एक प्रशासनिक जनसभा को संबोधित करते हुये मुख्य मंत्री ममता बनर्जी ने कई घोषणाएँ की ।

बहू प्रतिक्षित  अजय नदी पर पुल की घोषणा की

मुख्य मंत्री ने इस मौके पर बहू प्रतीक्षित अजय नदी पर पुल की घोषणा की । गौरतलब अजय नदी के कारण बीरभूम और बर्दवान के लोगों को समन्वय बनाने में काफी दिक्कत होती है। काफी दिनों से इस क्षेत्र में एक पुल की मांग हो रही थी जिसे आखिरकार मुख्यमंत्री ने घोषित कर दिया। कुनूर नदी पर भी ब्रिज बनाई जाएगी । अजय नदी का ब्रिज बन जाने पर 20 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी ।

51 लाख आदिवासी के लड़के-लड़कियों को स्कॉलरशिप

इक्यावन लाख आदिवासी के लड़के-लड़कियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। राज्य में दो लाख कलाकारों को महीना में एक लाख रुपया दिया जाएगा। अगर देशी अनुष्ठान होगी तो उन्हें ₹4000 से ₹5000 भी मिलेगा। 6,000 इंडस्ट्री यूनिट चालू हो रही है । आदिवासी भाषा को मर्यादा दी जा रही है । इसके अलावा आसनसोल इलाके में 17 जल वितरण योजना लाई जा रही है माताओं की तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाने के लिए मातृ यान लाई जा रही है। जामुड़िया अंचल में धँसान प्रभावित इलाके में क्षतिग्रस्त लोगों के लिए घर बनाने की योजना लायी गयी है ।

सभी दिग्गज नेताओं ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई

इस मौके पर उपस्थित राज्य के मंत्री अरूप विश्वास , मलय घटक, स्वपन देवनाथ, अनुब्रत मंडल, उदयपुर टू डू, भतार के विधायक सुभाष मंडल, मुमताज संघमिता चौधरी , सांसद सुनील मंडल , जिला शासक शशांक सेठी, महकमा शासक शंख सातरा, दुर्गापुर के मेयर दिलीप अगस्ति, आसनसोल के मेयर जितेंद्र तिवारी, अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी, सहित काफी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे

Last updated: दिसम्बर 12th, 2017 by Durgapur Correspondent