Site icon Monday Morning News Network

सीएलडब्लू में 72वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन

चिरेका

सलानपुर -चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) में 72वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक श्रीकांत राय नेमहाप्रबंधक की ओर से ओवल मैदान में मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी, पर्यवेक्षक, अधिकारी एवं स्टाफ काउंसिल के सदस्य सह परिवार एवं चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं, मीडिया के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। चिरेका के समस्त स्कूल के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उन्होंने आर.पी.एफ, आर.पी.एस.एफ, नागरिक सुरक्षा, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और चिरेका स्काउट एवं गाइड के सामूहिक दस्ते का निरीक्षण ओवल मैदान में किया।

इस पावन अवसर पर, श्री श्रीकांत राय ने उपनिवेशीय शासकों से भारत को मुक्त करने में स्वन्त्रता सेनानियों द्वारा किये गए प्रयासों को याद किया। श्री राय ने चिरेका द्वारा अर्जित उपलब्धियों के बारे में संक्षेप में बताया तथा आगामी योजनाओ के तहत उन्नत तकनीक युक्त विद्युत् रेल इंजनों के निर्माण पर प्रकाश डाला। उन्होंने चिरेका के कर्मचारियों व अधिकारियों की सरहाना करते हुए कहा कि वर्ष 2017-18 में चिरेका ने कुल 350 रेलइंजनों का उत्पादन किया हैं। चिरेका ने चालू वित्तीय वर्ष की जुलाई कि अंत तक 105 रेलइंजनों का उत्पादन किया। रेलइंजन उत्पादन में यह वृद्धि बहुत ही सराहनीय है।

हमारे प्रधानमंत्री के आह्वान मेक इन इंडिया अभियान को सफल बनाने के लिए चिरेका ने रेल इंजनों के लिए आवश्यक उपकरणों के स्वदेशीकरण के लिए विभिन्न कार्य-योजना जैसे उच्च गति प्रोसेसर कार्ड व कन्ट्रोल अल्गोरीथम के लिए सी-डैक की सहायता से ओपन कन्ट्रोल वीसीयू प्रणाली एवं सभी कर्षण कन्वर्टरों के लिए सॉफ्टवेयर के मानकीकरण द्वारा विश्वसनीय सुधार को अपनाया है। श्री राय ने चिरेका के विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। शिशु विहार, आशा किरण-स्पास्टिक केंद्र, चिरेका महिला कल्याण संगठन की अन्य इकाइयों एवं रेल सुरक्षा बल मैदान में भी तिरंगा फहराया गया। बाद में, श्री राय तथा वरीय अधिकारियों ने के.जी.अस्पताल के अंतरंग रोगियों को फल वितरित किये गये. चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं ने भी फल एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं वितरित किया।

Last updated: अगस्त 16th, 2018 by kajal Mitra