Site icon Monday Morning News Network

रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या के मिले सुराग, एसएसपी ने जताया हत्यारों तक शीघ्र पहुँचने का भरोसा

धनबाद । रेलवे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या के मामले में पुलिस को कुछ महत्त्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस का दावा है कि वह शीघ्र ही हत्यारों तक पहुँच जाएगी। वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजीव कुमार ने रविवार 3 अप्रैल को कहा कि अपराधियों का सुराग मिला है. जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा। वरीय पुलिस अधीक्षक एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने बेकारबांध आए थे। उन्होंने कहा पुलिस पुख्ता सुराग ढूंढने में लगी हुई है, जामाडोबा रेलवे फाटक से फूसबंग्ला तक सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है, पुलिस बबलू सिंह के मोबाइल फोन को भी खंगाल रही है, कुछ महत्त्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की संभावना भी है।

पैर में गोली लगने पर भागे तो फिर मारी दो गोली

उल्लेखनीय है कि जोरापोखर थाना क्षेत्र के भागा रेलवे साइडिंग में मेटेनेंस का काम करा रहे ठेकेदार बबलू सिंह की हत्या रविवार 2 अप्रैल को को कर दी गई, शनिवार की शाम को अपराधियों ने ताबड़तोड़ तीन गोलियाँ चलाईं. बताया जा रहा है कि पहली गोली बबलू सिंह के पैर में लगी. वह भागने लगे तो हत्यारे ने और दो गोली मारी. साथ में बहनोई प्रभु सिंह भी थे, काम कर रहे मजदूर भी भागने लगे, इधर अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए पल्सर बाइक से फरार हो गए. बाइक पर दो लोग थे। एक ने हेलमेट पहना था, दूसरे ने अपना चेहरा कपड़े से ढँक रखा था।

रंगदारी और टेंडर से दूर रखने के लिए की गई हत्या

रेलवे के ठेका में रंगदारी की मांग और टेंडर में भाग लेने से रोकने को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है, बबलू सिंह पहले झरिया के नॉर्थ तिसरा चेक पोस्ट के समीप रहते थे। चार वर्ष पूर्व धनबाद कुसुम बिहार में अपना मकान बना लिया और अब वहीं रहते थे. हत्या से दोनों जगह शोक की लहर है। उन्होंने करियर की शुरूआत एलआइसी एजेंट के रूप में की थी, फिर पत्रकारिता की ओर बाद में ठेकेदारी से जुड़ गए, बीसीसीएल सहित कई विभागों में ठेकेदारी करने के बाद अब रेलवे के ठेका में किस्मत आजमा रहे थे, कई जगह करोड़ों का काम भी मिला था।

Last updated: अप्रैल 3rd, 2022 by Arun Kumar