Site icon Monday Morning News Network

दो क्लबों के बीच हुए विवाद व हाथापाई के कारण रणक्षेत्र  का माहौल 

फ़ाइल फोटो

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला

दुर्गापुर : रविवार की सुबह को दुर्गापुर नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत करंगापाड़ा में स्थित दो क्लबों के बीच हुए विवाद को केंद्र कर सुबह पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. स्थानीय भगतपल्ली निवासियों का आरोप है कि समीप के बाउरीपाड़ा के लड़के पास के एक क्लब परिसर में पहुँच कर शराब पीने लगे. इसके बाद नशे कि हालत में रास्ते चलती महिलाओं को इंगित कर अभद्र भाषा में गाली गलौज करने लगे.

इस घटना से आहात भगतपल्ली के लोगों ने सुबह उक्त क्लब में ताला जड़ दिया. ताला जड़ने की खबर सुनकर बाउरीपाड़ा के लड़के दौड़ कर भगतपल्ली क्लब के पास पहुँचे. इन लोगों ने भगतपल्ली के लोगों द्वारा ताला लगाए जाने का कारण पूछते हुए विरोध जताने लगे.

इस पर दोनों दोनों पक्षों हाथा-पाई शुरू हो गई. यह खबर कोकओवन थाना पहुँची, जहाँ से बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुँची. पुलिस के हस्तक्षेप से दोनों पक्षों को समझाने के बाद स्थित नियंत्रण में आई.

स्थानीय बाउरीपाड़ा का आरोप है कि भगतपल्ली के कुछ लोग उक्त क्लब पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहें है. जो अशांति बढ़ने का कारण है. दोनों क्लबों के बीच हुई इस घटना को लेकर दुर्गापुर के कारंगपाड़ा इलाके में उत्तेजना का माहौल बन गया पुलिस तनाव को देखते हुए इलाके में कैंप बैठाई है

Last updated: अप्रैल 7th, 2019 by Durgapur Correspondent