रानीगंज । गाँधी जयंती के उपलक्ष्य पर प्रयास सामाजिक संस्था की ओर से स्कूल मोड़ पर आयोजित संगोष्ठी मैं रानीगंज के सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र साहू ने कहा कि गाँधीजी की प्रासंगिकता आज भी है। समाज के सभी तबके के लोगों को लेकर चलते थे उन्होंने आजादी दिलाई ।आज भारत का जो स्वरूप देखने को मिल रहा है यह गाँधी जी की देन है।
इस अवसर पर आज यहाँ वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर एक अच्छा संकेत देने का प्रयास किया है ।रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरुण भरतिया ने कहा कि आज शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा के आगमन के पूर्व बस वितरण का कार्यक्रम यहाँ कर के एक साथ दो प्रयास की गई है पहला प्रयास यह है कि जरूरतमंद समाज के उन लोगों को वस्त्र दी गई जिनको जरूरत है। पूजा के त्यौहार में सभी चाहते हैं की एक नए वस्त्र पहन कर हम त्यौहार में निकले प्रयास के संयोजक संस्थापक पिंटू गुप्ता ने कहाँ की हम लोग कई तरह से समाज के साथ चलने का प्रयास करते हैं ।
हम लोगों का पहला प्रयास होता है छात्रों को सहयोग करें शोषित समाज को जागरूक करें और प्रयास के माध्यम से यह भी प्रयास करते हैं कि कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे सीमित साधनों के बीच हम युवा वर्ग इस संस्था को चला रहे हैं लोगों का सहयोग मिल रहा है आज के इस कार्यक्रम को करके काफी सुकून मिली है इस मौके पर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के विनोद मोदी ने भी वस्त्र वितरण किए। इस अवसर पर राष्ट्रीय गीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।