Site icon Monday Morning News Network

कपड़े की दुकान जलकर हुई खाक , दुकानदार का आरोप कपड़ा नही बदला तो मनबढूं युवकों ने जला दिया दुकान

रेल नगरी चित्तरंजन में शुक्रवार की देर रात अमलादही मार्केट स्थित चयन रेडीमेड कपड़ा स्टोर को कुछ मनबढू युवकों ने आग के हवाले कर दिया। घटना में दुकान में रखे लगभग 3 से 4 लाख रुपये का कपड़ा जलकर राख हो गया।

घटना के संदर्भ में दुकान संचालक चंदन सरकार ने बताया कि शुक्रवार को मिहिजाम(झारखण्ड) से तीन युवक अर्जुन, मनीष और सुशील दुकान पर आए थे। जिन्होंने दुर्गा पूजा से पहले दुकान से शर्ट लिया था, अब वे लोग शर्ट में रंग की दाग लगे होने की वजह बताकर वापस करने आये थे।

उन्होंने बताया कि दाग बाद में लगाई गई है, संभवतः धोने के क्रम में दाग लगी है, जिससे मैंने वापस करने से मना कर दिया। इस पर सभी युवक ने धमकी देते हुए अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए चले गए और रात में दुकान बंद होने के बाद आग लगा दी। इधर घटना की सूचना मिलते ही चित्तरंजन पुलिस तथा आरपीएफ ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

चंदन सरकार ने बताया कि चित्तरंजन अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाया गया उसके बाद मैं पहुँचा तो कुछ भी नहीं बचा था। उन्होंने रोते हुए कहा कि मुझे किसी से कोई शत्रुता नहीं है, बस एक इसी दुकान के सहारे परिवार का पालन पोषण करता हूँ । इस घटना से पूरा परिवार सड़क पर आ गया है । मुझे बस नुकसान का मुआवजा मिल जाये यही विनती है।

स्थानीय बाजार सिमिति ने पुलिस तथा आरपीएफ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि चित्तरंजन रेल नगरी एक संरक्षित इलाका है। ऐसे में यहाँ बाहर से अराजक तत्व आते हैं और घटना को अंजाम देकर चले जाते है किंतु किसी को कानो कान खबर नहीं होती है। इससे पुलिस की सजगता साफ जाहिर होती है।

चित्तरंजन पुलिस मामले को लेकर जाँच में जुट गयी है। साथ ही घटना में शामिल युवकों की शिनाख्त कर गिरफ्तार करने की प्रयास कर रही है।

Last updated: अक्टूबर 12th, 2019 by Guljar Khan