2 अक्टूबर को गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर आनंदमई फाउंडेशन नामक संस्था ने दुर्गापुर के धबानी के नाचन ग्राम में स्थित एकतान क्लब प्रांगण में गरीब एवं जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया । इस अवसर पर क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सुदीप रॉय पूर्व शिक्षक विरिंगी टी.एन. संस्थान, आयोजन के अध्यक्ष राजेन किसू, प्रतापपुर ग्राम पंचायत प्रधान , विशिष्ट अतिथि हलधर – आनंदमयी फाउंडेशन, फरीदपुर पुलिस थाना प्रभारी राहुल देव मण्डल , उप-प्रधान प्रतापपूरा ग्राम पंचायत संजय मुखर्जी, कल्पना टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
आनंदमई फाउंडेशन एक गैर सरकारी संस्था है जो सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है ।
(संवाद सूत्र : सुभेन्दु चौधरी )
Last updated: अक्टूबर 3rd, 2019 by